Weather Today: कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश और आंधी-तूफान से तहलका, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Today (Aaj Ka Mausam 16 April 2025): भारत के पूर्वी, उत्तरी और अन्य जगहों के शहरों में आज मौसम कैसा रहेगा? क्या आज बिहार में बारिश होगी? क्या दिल्ली में बादल छाए रहेंगे? क्या शिमला में आंधी आएगी? आइए आज का मौसम अपडेट जान लेते हैं।
Aaj Ka Mausam 16 April 2025
Aaj Ka Mausam 16 April 2025

दिल्ली में बीते दिनों बारिश और आंधी-तूफान के बाद अब मौसम का मिजाज बदल चुका है। मौसम विभाग से मिली अपडेट के अनुसार, 15 और 16 अप्रैल से दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कड़कती धूप की वजह से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अब तापमान लगातार बढ़ेगा। 16 अप्रैल से भीषण गर्मी के साथ-साथ कई राज्यों में लू का कहर भी महसूस होगा।

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश, आंधी, तूफान, ओले और लू जैसी स्थितियां बनी रहेंगी। वहीं, कुछ राज्यों में भीषण गर्मी से बुरा हाल हो सकता है। आइए इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में आज मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

आज का मौसम कैसा रहेगा? (Weather Today 16 April 2025 Ka Mausam Kaisa Rahega)

Today Weather updates

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। अगल कुछ दिनों तक बारिश, बिजली गरजना, और तेज आंधी-तूफान का सिलसिला जारी रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम से लेकर पूर्व और उत्तर से लेकर दक्षिण तक मौसम की विभिन्न गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र जैसे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश आदि इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं।

आज दिल्ली का अधिकतम तापमान कितना रहेगा? (Delhi Weather Today)

Delhi Weather Today

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बीते दिनों आंधी-तूफान और बारिश के बाद, अब मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। 16 अप्रैल से दिल्ली सहित गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इस दौरान लू का असर भी महसूस होगा। इस तरह राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है।

पटना में आज का तापमान कितना रहेगा? (Patna Weather Today Updates)

Weather today updates in hindi

पटना में आज का तापमान 26.15°C रहेगा। यहां अधिकतम तापमान आज 38.67°C तक जा सकता है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, इसके 24 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने और तेज धूल भरी आंधी के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिलसिला 21 अप्रैल तक पूरे बिहार भर में जारी रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें-मानसून कैसे आता है? जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस

आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान कितना रहेगा? (Lucknow Weather Today and Minimum Temperature updates)

thunderstorm image

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। बीते दिन 12 और 13 अप्रैल को जहां लखनऊ में बारिश से गर्मी में राहत मिली थी। वहीं, अब फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लखनऊ में 16 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और धूप तेज हो सकती है। इससे भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, यूपी के कुछ क्षेत्रों जैसे बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया आदि जिलों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है। आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25.76°C रह सकता है।

इसे भी पढ़ें-क्या 2025 की गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड? जानिए अप्रैल से जुलाई तक कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

देश के पहाड़ी राज्यों का हाल कैसा रहेगा? (India Weather Update Today)

Today Weather updates

देश के पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में 16 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गरजने और चमकने की भी संभावना है। साथ ही, इन इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 15 से 16 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें-आपके शहर में Heat Wave चल रही है या नहीं? ऐसे करें पता, जानें IMD कैसे करता है हीटवेव की भविष्यवाणी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP