गंदा किचन सिंक मिनटों में हो जाएगा साफ, बेकिंग सोडा और कोल्ड ड्रिंक का करें इस्तेमाल

क्या आप कभी सोच सकते हैं कि जिस कोल्ड ड्रिंक को आप प्याज बुझाने के पीते हैं, वो सफाई के काम भी आ सकती है? चलिए आज आपको बताएं कि इससे सिंक की सफाई कैसे की जा सकती है। 

 
kitchen sink cleaning tips with baking soda and cold drink

किचन के सिंक में कितनी गंदगी जमा होती रहती है क्या आपको मालूम है? जाने-अनजाने में हम छोटी-मोटी चीजें सिंक में डालते रहते हैं। इसके कारण सिंक में चिकनाई और गंदगी जमने लगती है। इसी कारण से सिंक में जंग भी लगता है और बार-बार उसमें खाना पड़ता जाए तो सिंक का पाइप भी गंदगी से भर जाता है।

यही कारण है कि किचन की सफाई करते वक्त आपको सिंक की सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए और बर्तन धोने के बाद स्क्रब और साबुन/सर्फ से सिंक को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। यदि पानी बार-बार सिंक में भरता है, तो इसका मतलब है कि सिंक के नीचे लगा पाइप बंद हो रहा है। इसकी सफाई के लिए हम वैसे तो कई जुगाड़ और घरेलू नुस्खे आजमा चुके हैं, लेकिन आज आप जानेंगे कि कोल्ड ड्रिंक भी इसकी सफाई कर सकती है।

कोल्ड ड्रिंक में चूंकि बाइकार्बोनेट होता है तो जब आप इसे सिंक में नमक या बेकिंग सोडा के साथ डालते हैं, तो बबल्स के प्रेशर से सिंक और पाइप की गंदगी साफ होती है। आइए जानते हैं इनके वो नुस्खे जिन्हें आप भी आजमा सकते हैं।

बेकिंग सोडा से ऐसे करें सफाई

cleaning with baking soda

सबसे पहले तो आप सिर्फ बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से सिंक की सफाई कर सकते हैं। इसे सिर्फ गर्म पानी के साथ सिंक में डालने से बंद पाइप भी खुलेगा और सिंक की सफाई होगी।

क्या करें-

  • एक पैन में पानी को उबालकर गर्म कर लें और एक बड़े जग में निकालकर रखें।
  • इसके बाद 1 चम्मच बेकिंग सोडा सिंक में डालें और 1 चम्मच बेकिंग सोडा को सिंक के चारों तरफ फैलाएं। इसे 10 मिनट तक रहने दें।
  • 10 मिनट के बाद गर्मागर्म पानी सिंक में डालें और 1-2 मिनट रुककर फिर गर्म पानी सिंक में डालें।
  • स्क्रब की मदद से पूरे सिंक को स्क्रब कर लें और गर्म पानी से सिंक धो लें।

बेकिंग सोडा और कोल्ड ड्रिंक से करें सफाई

क्या आपको पता था कि जिस कोल्ड ड्रिंक को जिस चाव से आप पीते हैं वो सफाई के काम भी आ सकती है। ड्रिंक्स में सोडा बाइकार्बोनेट से फिज बनती है, जो गंदगी को प्रेशर से निकालने का काम करती है।

क्या करें-

  • अपने किचन के सिंक से गंदगी को निकाल लें और एक बार स्क्रब से साफ कर लें।
  • इसके बाद सिंक में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर उसे सेटल होने दें।
  • अब कोई भी कोल्ड ड्रिंक लेकर उसे सिंक में डालें। आप बबल्स बनते देखेंगे, जो जमी हुई गंदगी को साफ करेंगे।
  • बस अब सिंक को स्क्रब और डिशवॉशर सोप से रगड़ लें और पानी की धार से सफाई पूरी करें।

कोल्ड ड्रिंक और नमक से करें सफाई

sink cleaning with salt and cold drink

कई सारे लोग फर्श की सफाई के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह बैक्टीरिया को मारने के साथ ही चिकनाई को भी हटाता है। नमक से सफाई करने के कई सारे तरीके हैं, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।

क्या करें-

  • सिंक में नमक छिड़ककर 10-15 के लिए छोड़ दें।
  • निर्धारित समय के बाद ऊपर से कोल्ड ड्रिंक डालकर फिर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • एक पैन में गर्म पानी करें और स्क्रब से रगड़ते हुए सिंक को साफ कर लें। गर्म पानी से एक बार सिंक को धो लें।
  • आपका गंदा सिंक पहले से बहुत साफ दिखाई देगा।

बेकिंग सोडा और कोल्ड ड्रिंक्स के ये नुस्खे आप भी आजमाकर जरूर देखें। अगर इन्हें अलग तरीके से आपने भी कभी ट्राई किया है, तो अपने टिप्स भी हमारे आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में शेयर करें।

हमें यकीन है कि ऐसे ही घरेलू नुस्खे आपका काफी पैसा बचाएंगे और आपकी किचन की सफाई में साथ देंगे। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP