herzindagi
image

क्या लीक हो रहे हैं हमारे व्हाट्सएप नंबर, प्रोफाइल फोटो और पर्सनल डिटेल्स? खतरे में है 3.5 अरब यूजर्स की प्राइवेसी, जानें क्या है बचने का रास्ता

क्या WhatsApp के लगभग 3.5 अरब यूजर्स के मोबाइल नंबर और उनकी पर्सनल जानकारी खतरे में है? क्या हमारे फोन नंबर और प्राइवेट डाटा लीक किया जा रहा है? आखिर यह बग क्या है और इससे बचने का तरीका क्या है, चलिए आसान भाषा में समझते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 22:43 IST

क्या आपके व्हाट्सएप नंबर पर कभी किसी अनजान नंबर से हैलो, हाय या कोई अन्य मैसेज आया है? आप कई बार इन नंबर्स पर रिप्लाई करते हैं तो कोई जवाब नहीं आता है और कई बार आप इन मैसेजेस को यूं ही नजरअंदाज कर देते हैं। क्या आपके मन में कही यह सवाल आया कि ऐसे किसी अंजान शख्स के पास आपका नंबर कैसे पहुंचा? भारत में लगभग हर व्हाट्सएप यूजर को कभी न कभी ऐसे मैसेजेस जरूर आए हैं। असल में इसके पीछे व्हाट्सएप की एक बड़ी सुरक्षा खामी है और हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसके हिसाब से मेटा की एक खामी की वजह से 3.5 अरब यूजर्स का डाटा खतरे में आ गया है। आखिर यह बग क्या है और इससे बचने का तरीका क्या है, चलिए आसान भाषा में समझते हैं।

WhatsApp Data Breach क्या है?

whatsapp data breach security loop hole
इन दिनों इंटरनेट पर WhatsApp Data Breach को लेकर काफी बातें चल रही है। कहा जा रहा है कि जो भी यूजर्स व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, उनका पर्सनल डाटा लीक किया जा रहा है और उनकी प्राइवेसी खतरे में है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि WhatsApp के करीब 3.5 अरब यूजर्स के मोबाइल नंबर, प्रोफाइल फोटो और प्रोफाइल से जुड़ी बाकी जानकारी एक्सेस की जा सकती है। दरअसल, यह रिपोर्ट ऑस्ट्रिया में हुई एक रिसर्च के बाद सामने आई, जिसमें कहा गया है कि यह कोई हैकिंग नहीं है, बल्कि व्हाट्सएप के सिस्टम की ही खामी है। इसे तकनीकी भाषा में Contact Discovery Flaw कहा जाता है। इस रिसर्च में टीम ने यह दावा किया कि वे बड़ी आसानी से व्हाट्सएप यूजर्स की प्रोफाइल फोटो और अबाउट इंफोर्मेशन तक पहुंच पाए। यहां तक कि यूजर्स की प्रोफाइल फोटो और डिवाइस टाइप समेत कई चीजों का पता लगा लिया जाता है और इसके बाद नंबर एक्टिव है या नहीं, यह चेक करने के लिए उस नंबर पर मैसेज भेजे जाते हैं यानी कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगों की आसानी से लिस्ट बना सकता है। बताया जा रहा है कि इस सुरक्षा खामी के बारे में मेटा को कई साल पहले आगाह किया गया था, लेकिन मेटा की तरफ से इसे नहीं सुधारा गया।

यह भी पढ़ें- व्हाट्सएप के बताए इन टिप्स की मदद से रखें खुद को सेफ, स्कैम और धोखाधड़ी से जाएंगी बच

WhatsApp पर अपनी पर्सनल जानकारी को कैसे रखें सुरक्षित?

whatsapp data breach security loop hole users numbers data photos are at risk know about this bug
इस रिपोर्ट के आने के बाद जहां सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर मेटा ने इस बारे में कोई कदम क्यों नहीं उठाए, अगर पहले से ही इसे लेकर आगाह किया जा रहा था, तो क्यों इस विषय में सख्त कदम नहीं उठाए गए। वहीं व्हाट्सएप की तरफ से हमेशा ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से मैसेज की सुरक्षा और लोगों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखने की बात कही गई है। आज के डिजिटल युग में प्राइवेसी को लेकर खुद भी थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। आप व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक और अबाउट इंफोर्मेशन को सिर्फ अपने कॉन्टेक्ट विकल्प पर सेट करें। इसके अलावा, अंजान कॉलर्स को साइलेंट करें और किसी अंजान नंबर के साथ अपनी कोई निजी जानकारी शेयर न करें।


यह भी पढ़ें- Wi-Fi की स्पीड अचानक कम क्यों हो जाती है? जानें राउटर को 'सही जगह' पर रखकर इंटरनेट कवरेज बढ़ाने का सबसे असरदार तरीका

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।