बरसात का मौसम आ गया है ऐसे में बारिश की बूंदों के साथ घरों में कई तरह के कीड़े-मकोड़े का आगमन होने लगता है। कई बरसाती कीड़े जहरीले भी होते हैं, जो अगर आपको काट ले तो आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इस मौसम में अक्सर किचन के सिंक और बाथरूम के नाली से कनखजूरे भी आ जाते हैं। ये आपके कान में घुसने के साथ-साथ शरीर में चिपक कर आपको काट सकते हैं। ऐसे में आपको कनखजूरे को लेकर सतर्क रहना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको बाथरूम और गार्डन से कनखजूरा भगाने के तरीके बताने वाले हैं।
पहला तरीका
कनखजूरा भगाने के लिए एक घोल तैयार करें-
- कपूर पाउडर
- डेटॉल लिक्विड
- गुनगुना पानी
- बोरिक पाउडर
कैसे करें
- एक बाउल में गुनगुना पानी लें और इसमें कपूर की गोलियों को पीसकर मिलाएं।
- अब इसमें 3 ढक्कन डेटॉल लिक्विड और बोरिक पाउडर डालें।
- सभी को चम्मच की मदद से मिक्स करें और स्प्रे बॉटल में भरें।
- अब इसे बाथरूम की नाली, किचन के सिंक और जहां से कनखजूरा घर में घुसते हैं वहां इसका छिड़काव करें।
- इसके अलावा इस घोल को आधा बाल्टी पानी में घोल कर रात में नाली और सिंक में डालकर छोड़ दें।
दूसरा तरीका
कई बार ऐसा होता है कि स्प्रे करने के बाद भी कनखजूरे घर में इधर उधर घूमते रहते हैं, जिन्हें भगाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इनके लिए स्पेशल पोछा पानी बना सकते हैं।
- एक बाल्टी पानी
- सेंधा नमक
- सिरका
सेंधा नमक और सिरका को एक बाल्टी पानी में घोलकर पूरे घर में पोछा लगाएं। आप चाहें तो पानी में डेटॉल लिक्विड भी मिला सकते हैं। हो सके तो पूरे बारिश के मौसम (बारिश के मौसम में बढ़ जाता है इन चीजों का डिमांड) भर इस पानी से पोछा लगाएं। ताकि कनखजूरा समेत दूसरे कीड़े-मकोड़े भी न आए।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम को स्मेल फ्री रखने का यह शानदार तरीका, आप भी जरूर जानें
तीसरा तरीका
तुलसी और नींबू के रस से पोछा लगाएं
ऊपर दिए गए तरीके के अलावा आप तुलसी और नींबू के रस को बाल्टी भर पानी में मिलाकर घर में पोंछा लगाएं। इसके गंध और नमकीन स्वाद से कनखजूरे घर में नहीं दिखेंगे।
चौथा तरीका
मिट्टी तेल का छिड़काव
बहुत से जगहों में आज भी मिट्टी के तेल का छिड़काव कर कीड़े मकोड़े और कनखजूरे को भगाया जाता है। इसे आप घर में तो नहीं छिड़क सकते, लेकिन रात में सिंक और नाली में डाल दें ताकि गंध से कनखजूरे नाली के रास्ते से घर में प्रवेश न करें। साथ ही मिट्टी के तेल को आप गार्डन एरिया में भी छिड़क सकते हैं, ध्यान रखें कि आपको ज्यादा मात्रा में इसका छिड़काव नहीं करना है।
इसे भी पढ़ें: जाली वाले पंखों की सफाई के लिए अपनाएं ये शानदार तरीका
इन चार तरीकों से आप अपने घर में घूम रहे कनखजूरे को भगा सकते हैं साथ ही इन्हें घर में आने से भी रोक सकते हैं । आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो। इस लेख को लाइक और शेयर करें, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों