बारिश के मौसम में हमें बाजार में ढेर सारे नींबू कम दाम में मिलते हैं। वहीं गर्मियों में नींबू बहुत कम और महंगे दाम पर मिलते हैं। ऐसे में लोग महंगाई से बचने के लिए पहले से ही नींबू स्टोर करके रखते हैं। लेकिन ज्यादा दिनों तक नींबू स्टोर करने से ये खराब होने लगते हैं, साथ ही सूखने भी लगते हैं इसलिए ज्यादातर लोग इसे लंबे समय तक स्टोर नहीं कर पाते हैं। यदि आप भी आने वाले बारिश के मौसम में नींबू स्टोर करना चाहते हैं तो इन स्टोरींग टिप्स को अपनाएं।
इसे भी पढ़ें: खट्टे नींबू की मदद से भी तैयार किए जा सकते हैं यह डेजर्ट
यह विडियो भी देखें
नींबू को 3-4 महीनों तक स्टोर करना चाहते हैं तो नींबू को चार टुकड़ों में काट लें और इसे एक कांच के जार में रखें साथ ही जार में नमक भी डालें ताकी नींबू जल्दी खराब न हो। जार में रखने के कुछ दिनों बाद नींबू का रंग बदल जाएगा लेकिन खाने में यह फ्रेश रहेगा (शिकंजी रेसिपी)।
नींबू को महीने दो महीने तक फ्रेश रखने के लिए सभी नींबू में अच्छे से नारियल तेल लगाएं और कांच (कांच के बर्तन को साफ करने के टिप्स) के जार में रखें। नारियल तेल लगाने के बाद उसे फ्रिज में रखें। तेल लगाने से नींबू जल्दी खराब नहीं होते हैं।
इसे भी पढ़ें: नींबू का रस और छिलका ही नहीं, इसके बीज भी होते हैं लाभदायक
दिए गए टिप्स की मदद से आप महीनों तक नींबू को स्टोर कर सकते हैं। आप भी यदि नींबू स्टोर करने के लिए कोई स्पेशल टिप्स अपनाते हैं तो हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही मजेदार आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Shutterstock and Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।