herzindagi
easy tips to keep room cool in summer in hindi

इन 3 ट्रिक्स की मदद से गर्मी में कमरे को रखें ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में अपने कमरे को आप अलग-अलग तरह से ठंडा रख सकती हैं। चलिए जानते हैं कि आप कैसे गर्मी में कमरे को कूल-कूल रख सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-13, 20:08 IST

गर्मी के मौसम में कमरे को ठंडा रखने के लिए अगर आप कूलर या एसी का यूज नहीं करना चाहती हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अलग-अलग तरह से कमरे को ठंडा रख सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।

कमरे में वेंटीलेशन है जरूरी

घर के अंदर मौजूद हवा का क्रॉस वेंटीलेशन होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको सोते वक्त टेबल फैन को खिड़की से अपोजिट डायरेक्शन में रखना चाहिए। क्रॉस वेंटीलेशन होने से हवा का बहाव सही रहता है और कमरा ठंडा हो जाता है। इसके अलावा जब भी आप घर के किसी एरिया में आप कोई काम नहीं कर रही हैं, तो अपने कमरे की लाइट्स को बंद कर दें। इससे वह कमरा अधिक गर्म नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: अगर खरीदना है कूलर तो ध्यान रखें ये 10 बातें

सफेद रंग के पर्दे

tips to keep room cool in summer

सफेद रंग के पर्दे दिन के समय गर्मी से निजात दिलाने में काफी मददगार होते हैं। ये पर्दे धूप को पूरी तरह से ब्लॉक कर देते हैं और कमरा गर्म भी नहीं होता है। इसके अलावा आपको गर्मियों में हल्‍के रंग की कॉटन बेडशीट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यह शरीर की गर्मी और पसीने को अच्छी तरह सोख लेती हैं। इसके अलावा आप सोने से कुछ घंटे पहले बेडशीट को फ्रीजर में डाल लें औऱ जब सोने का समय आ जाए तब फ्रीजर से ठंडी-ठंडी बेडशीट निकालकर उन्‍हें बिछा लें। इस ट्रिक से बेडशीट ठंडी रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ सिरके और नींबू की मदद से की जा सकती है कूलर की पूरी सफाई, जानें कैसे

एग्जॉस्ट फैन से मिलेगी राहत

ज्यादातर घरों के किचन में चिमनी फैन होता है, जो छौंक आदि के धुएं को बाहर निकालने का काम करता है। आप अपने कमरे में भी एग्जॉस्ट फैन लगवा सकती हैं, ज्यादा गर्म कमरा होने पर फैन को लगभग 30-45 मिनट चलाकर रखें। इससे आपके कमरे में होने वाली गर्मी भी बाहर निकलती है।(AC या Cooler की खरीदारी से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान)इसके अलावा आप एक बड़े बाउल में खूब सारी बर्फ रख लें और फिर उसे अपने टेबल फैन के आगे रख दें। इससे आपको तुरंत राहत जरूर मिलेगी और आपका कमरा गर्मी में कूल-कूल रहेगा।

यह विडियो भी देखें

इन तरीकों से आप कमरे को ठंडा रख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।