कपड़े धोना शायद सबसे ज्यादा बोरिंग काम में से एक होता है। भले ही अब हाथ से कपड़े धोने की जगह वॉशिंग मशीन आ गई हो, लेकिन फिर भी कपड़े धोने में कई घंटे लग सकते हैं। अगर आपको भी मेरी तरह आलस बहुत ज्यादा आता है, तो हो सकता है कि यह काम हफ्ते में एक बार करना भी आपके लिए भारी पड़ता हो। ऐसे में कुछ हैक्स तो होने चाहिए जिनकी मदद से आपको ज्यादा मेहनत भी ना लगे और कपड़ों की क्वालिटी भी खराब ना हो।
वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाते समय उनमें लिंट ना लगे, उन्हें ड्रायर से निकालने पर बदबू ना आए, उनमें बहुत ज्यादा क्रीज ना जमे ये सब कुछ शायद वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय आपको सुनने में अजीब लगे, लेकिन ऐसा मुमकिन है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हैक्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाते समय ड्रायर में डालें बर्फ के दो टुकड़े
यह हैक उन लोगों के लिए अच्छा साबित होगा जिनके पास कॉटन के कपड़े ज्यादा हैं। दरअसल, यह हैक आपके कपड़ों में रिंकल्स पड़ने और उन्हें श्रिंक होने से बचा सकता है। आपको करना ये है कि कपड़ों को सुखाते समय ड्रायर में कपड़ों के साथ-साथ दो-तीन बर्फ के टुकड़े डाल देने हैं। आइसक्यूब्स को इस्तेमाल करते समय ड्रायर हमेशा फुल स्पीड में 5 मिनट के लिए चलाएं।
इसे जरूर पढ़ें- Electricity Saving Tips: बिल को कम करने के लिए ऐसे धोएं वॉशिंग मशीन में कपड़े
ड्रायर में कपड़े तब सूखते हैं जब वह बहुत तेज स्पीड में रोटेट होता है। ऐसे में अगर ड्रायर के अंदर बर्फ रहेगी, तो इतनी स्पीड में घूमने की वजह से बर्फ पिघलकर स्टीम की शक्ल ले लेगी। ऐसे में होगा यह कि आपके कपड़े जिनमें रिंकल्स पड़ते हैं, वो स्टीम के कारण प्रेस हो जाएंगे। ऐसा नहीं है कि इससे बिल्कुल एक भी रिंकल कपड़ों पर नहीं आएगा, लेकिन इससे कम से कम कपड़ों में उतना असर नहीं पड़ेगा जितना पड़ता है।
यह विडियो भी देखें
आप या तो पहले कपड़ों को फिटकरी के पानी में भिगोकर रखें या फिर सीधे वॉशिंग मशीन में डालकर पानी भरें और उसमें एक चम्मच पिसी हुई फिटकरी मिलाकर 15 मिनट के लिए स्पिन कर दें। फिटकरी का पानी कपड़ों के अंदर से बैक्टीरिया भी निकाल देगा और साथ ही साथ बदबू भी कम कर देगा। फिटकरी के पानी से कपड़ों को धोने के बाद आप नॉर्मल पानी में सर्फ मिलाकर कपड़ों को उससे धोएं। ध्यान रखें कि अगर आप फिटकरी का इस्तेमाल कर रही हैं, तो सर्फ बहुत ही कम इस्तेमाल करें।
फिटकरी के पानी से कपड़ों को धोने का एक और फायदा होता है। इसके कारण कपड़ों का रंग भी नहीं निकलता है। इससे कपड़ों में चमक भी आती है। हालांकि, यह आप हफ्ते में एक बार करें। बहुत ज्यादा फिटकरी का इस्तेमाल करने से कपड़े खराब भी हो सकते हैं।
अब आपको एक और ऐसा हैक बताते हैं जिससे आपकी परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है। मानसून का सीजन है और बारिश के कारण कपड़े सूख भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अगर आपको कपड़े ठीक से सुखाने हैं, तो ड्रायर में कपड़ों से नीचे एक सूखा रोएंदार टॉवल डाल दें। इससे होगा ये कि बहुत स्पीड में जब ड्रायर घूमेगा तब पानी बाहर निकलने के साथ-साथ टॉवल में भी जाएगा। इससे ऊपर मौजूद कपड़े जल्दी सूखेंगे और नीचे की ओर अगर थोड़ा पानी रह जाता था, तो वो अब टॉवल में चला जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- वॉशिंग मशीन में धोने हैं रंगीन कपड़े तो ये हैक्स करेंगे मदद
कपड़ों में अगर दाग लग जाएं, तो उन्हें ठीक से साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मान लीजिए कि आपके कपड़ों पर ग्रीस या ऑयल का दाग लग गया है, तो दाग पर बेबी पाउडर या चॉक रगड़कर हफ्ते भर के लिए छोड़ दें। इससे रात भर में कपड़ों से ग्रीस सूख जाएगा। सुबह आपको इसे हल्का सा रगड़ना है और फिर वॉशिंग मशीन में डालकर धो लेना है। हां, अगर कपड़ा व्हाइट था, तो फैब्रिक व्हाइटनर का इस्तेमाल जरूर कर लें क्योंकि फैब्रिक व्हाइटर के बिना सफेद कपड़ों से ऐसे जिद्दी दाग निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है।
अगर ग्रीस की जग इंक या पेंट जैसा कोई दाग है, तो दाग पर अल्कोहल लगाकर उसे घिसिए। कई मामलों में हेयर स्प्रे भी वैसा ही काम करता है जैसा अल्कोहल करता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।