Electricity Saving Tips: एक समय था जब लोग हाथ से कपड़े धोया करते थे लेकिन आजकल लगभग हर घर में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बच्चों की यूनिफॉर्म से लेकर चादर तक, आप हर तरह के कपड़ों को वॉशिंगमशीन में धो सकते हैं।
चूंकि मशीन इलेक्ट्रिसिटी से चलती है इसलिए इसे चलाने से आपके बिजली के बिल में भी इजाफा होता है। हालांकि कुछ बिंदुओं पर गौर करके आप बिजली के बिल में कुछ हदतक कटौती कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
कपड़ों को ज्यादा ना घुमाएं
हम कपड़ों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर मशीन में डालते हैं। ऐसे में सारे कपड़ों को बराबर समय देकर नहीं धोना चाहिए। कुछ कपड़े लगभग साफ ही होते हैं।हमें बस उनके ऊपर लगी धूल मिट्टी को हटाना होता है। जो कपड़े कम गंदे हों उन्हें कम समय में मशीन से बाहर निकाल लेने से आपके बिल में काफी हद तक कटौती हो सकती है।
पानी और कपड़ों की मात्रा
मशीन में एक सीमित लिमिट तक ही कपड़े धोए जा सकते हैं। एक साथ ढेर सारे कपड़े मशीन में डालने मशीन पर भार पड़ता है और बिजली ज्यादा लगतीहै। ऐसे में कपड़ों को कुछ हिस्सों में बांटे और उचित पानी की मात्रा के साथ ही कपड़े धोएं।
नार्मल पानी
कई कपड़ों को धोने के लिए हम गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। कोशिश करें कि गर्म पानी मशीन में ना डालें। इससे भी मशीन पर ज्यादा बाहर पड़ता है और अधिकबिजली लगती है। नार्मल पानी मशीन में कपड़े धोने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
स्पीड
आपकी वॉशिंग मशीन पर लगे बटन पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। ज्यादा स्पीड रखने से भी बिल ज्यादा आता है इसलिए आप कपड़ों के हिसाब सेस्पीड निर्धारित करें।
ड्रायर के स्टेप को करें स्किप
कपड़ों को सुखाने के लिए हम सभी ड्रायर में डालते हैं लेकिन इस स्टेप को आप स्किप भी कर सकते हैं। ज्यादा जरूरत पड़ने पर आप सारे कपड़ों को ड्रायर मेंडालने के बजाए सिर्फ कुछ ही कपड़ों को डालें।
इसे भी पढ़ेंःघर पर है छोटी वॉशिंग मशीन तो एक साथ बहुत से कपड़े धोने के लिए आजमाएं ये हैक्स
उम्मीद है आपको बिजली बचाने के ये टिप्स पसंद आए होंगे। इसी तरह के कुछ और हैक्स जानने के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करना ना भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों