June 2023 Ke Vrat aur Tyohar: जून के महीने में कई बड़े और महत्वपूर्ण व्रत आते हैं। हिन्दू धर्म में इन व्रतों और पर्वों का अत्यंत महत्व बताया गया है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं जून 2023 में पड़ने वाले सभी व्रत और त्यौहारों के बारे में।
जून 2023 की प्रमुख तिथियां (May 2023 Important Dates)
- 1 जून, दिन गुरुवार: निर्जला एकादशी व्रत का पारण, प्रदोष व्रत
- 3 जून, दिन शनिवार: वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
- 4 जून, दिन रविवार: कबीर जयंती
- 5 जून, दिन सोमवार: कबीर जयंती, आषाढ़ मास प्रारंभ
- 7 जून, दिन बुधवार: कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी
- 9 जून, दिन शुक्रवार: पंचक प्रारंभ
- 10 जून, दिन शनिवार: कालाष्टमी
- 13 जून, दिन मंगलवार: पंचक समाप्त
- 14 जून, दिन बुधवार: योगिनी एकादशी व्रत
- 15 जून, दिन गुरुवार: योगिनी एकादशी व्रत का पारण, सूर्य की मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत
- 16 जून, दिन शुक्रवार: मासिक शिवरात्रि
- 17 जून, दिन शनिवार: रोहिणी व्रत, दर्श अमावस्या
- 18 जून, दिन रविवार: आषाढ़ अमावस्या
- 19 जून, दिन सोमवार: आषाढ़ नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि) प्रारंभ, चंद्र दर्शन
- 20 जून, दिन मंगलवार: जगन्नाथ रथयात्रा
- 22 जून, दिन गुरुवार: विनायक चतुर्थी
- 25 जून, दिन रविवार: भानु सप्तमी का व्रत
- 28 जून, दिन बुधवार: ईद-अल-अज़हा (बकरीद)
- 29 जून, दिन गुरुवार: गौरी व्रत प्रारम्भ, देवशयनी एकादशी
- 30 जून, दिन शुक्रवार: देवशयनी एकादशी पारण, वासुदेव द्वादशी
जून 2023 की प्रमुख तिथियों के शुभ मुहूर्त (May 2023 Important Dates Shubh Muhurat)
वट पूर्णिमा व्रत 2023 (Vat Purnima Vrat 2023)
- ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 3 जून, दिन शनिवार (शनिवार के उपाय) को सुबह 11 बजकर 16 मिनट से होगा।
- ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि का समापन 4 जून, दिन रविवार को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर होगा।
- उदया तिथि के अनुसार, वट पूर्णिमा का व्रत 4 जून को रखा जाना चाहिए।
- मगर तिथि अक्षय के कारण वट पूर्णिमा का व्रत 3 जून को रखा जाएगा।
- वट पूर्णिमा यानी कि 3 जून को पूजा का मुहूर्त सुबह 7 बजकर 16 मिनट से 8 बजकर 59 मिनट तक है।
योगिनी एकादशी व्रत 2023 (Yogini Ekadashi Vrat 2023)
- योगिनी एकादशी तिथि का शुभारंभ 13 जून, दिन मंगलवार को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा।
- योगिनी एकादशी तिथि का समापन 14 जून, दिन बुधवार को सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर होगा।
- ऐसे में उदया तिथि के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून को रखा जाएगा।
- योगिनी एकादशी के दिन पूजा का मुहुर्त 14 जून को सुबह 4 बजकर 28 मिनट से 7 बजकर 56 मिनट तक है।

आषाड़ मासिक शिवरात्रि 2023 (Ashad Month Shivratri 2023)
- आषाड़ माह की चतुर्दशी तिथि का शुभारंभ 16 जून, दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर होगा।
- आषाड़ माह की चतुर्दशी तिथि का समापन 17 जून, दिन शनिवार को सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर होगा।
- अक्षया तिथि के कारण आषाड़ माह के कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि का व्रत 16 जून को रखा जाएगा।
- पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 16 जून को सुबह 8 बजकर 56 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक है।
आषाढ़ अमावस्या 2023 (Ashad Month Amavasya 2023)
- आषाड़ माह की अमावस्या तिथि का शुभारंभ 17 जून, दिन शनिवार को सुबह 9 बजकर 12 बजे से होगा।
- आषाड़ माह की अमावस्या तिथि का समापन 18 जून, दिन रविवार (रविवार को न करें ये काम) को सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर होगा।
- ऐसे में आषाड़ माह की अमावस्या 18 जून को मनाई जाएगी। इस तिथि पर आप किसी भी समय पूजा कर सकते हैं।
आषाढ़ नवरात्रि 2023 (Ashad Month Navratri 2023)
- आषाड़ माह की गुप्त नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि का शुभारंभ 18 जून को सुबह 10 बजकर 6 मिनट से होगा।
- आषाड़ माह की गुप्त नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि का समापन 19 जून, दिन सोमवार को सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर होगा।
- उदया तिथि के अनुसार, आषाड़ माह की गुप्त नवरात्रि 19 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी।
- 19 जून को घटस्थापना मुहूर्त सुबह 5 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 27 मिनट तक है।
जगन्नाथ रथयात्रा 2023 (Jagannath Rath Yatra 2023)
- हर साल आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की द्वितीया को जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव मनाया जाता है।
- इस साल यह तिथि 20 जून, दिन मंगलवार को पड़ेगी। भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी।
- भगवान जगन्नाथ के साथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को भी रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
देवशयनी एकादशी 2023 (Devshayani Ekadashi 2023)
- देवशयानी एकादशी तिथि का शुभारंभ 28 जून, दिन बुधवार को रात 9 बजकर 59 मिनट पर होगा।
- देवशयानी एकादशी तिथि का समापन 30 जून, दिन शुक्रवार को रात 7 बजकर 17 मिनट पर होगा।
- ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, देवशयानी एकादशी का व्रत 29 जून, दिन गुरुवार को रखा जाएगा।
- देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त 29 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट से 9 बजकर 52 मिनट तक है।
तो ये है जून 2023 में आने वाले सभी व्रतों और त्यौहारों की सूची। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों