herzindagi
vishal proposes  devoleena bhattacharjee

देवोलीना भट्टाचार्जी को उनके इस फेमस को-स्‍टार ने किया प्रपोज; देखें तस्‍वीरें

देवोलीना भट्टाचार्जी को उनके सबसे अच्‍छे दोस्‍त विशाल सिंह ने प्रपोज किया। क्‍या ऐसा सच में हुआ हैै, आइए इस  बारे में विस्‍तार से जानें। 
Editorial
Updated:- 2022-02-03, 11:11 IST

देवोलीना भट्टाचार्जी इंडियन टेलीविजन की सबसे फेमस बहू में से एक हैं। देवोलीना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से की, जिसमें उन्होंने 'गोपी बहू' की भूमिका निभाई। उन्हें हाल ही में बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था।

एक्‍ट्रेस अपने सबसे अच्छे दोस्त एक्‍टर विशाल सिंह के साथ गुपचुप डेटिंग कर रही थीं। इस बात की जानकारी मीडिया से लेकर एक्ट्रेस के किसी दोस्त तक नहीं थी। अब दोनों ने इसे ऑफिशियल कर दिया है। विशाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर देवोलीना के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में विशाल ने घुटनों के बल बैठकर देवोलीना को प्रपोज किया।

View this post on Instagram

A post shared by Vishal Singh (विशाल सिंह) (@vishal.singh786)

एक फोटो में देवोलीना ने रिंग भी फ्लॉन्ट की और उसे किस किया, दोनों को एक-दूसरे को गले लगाते देखा गया। एक अन्‍य फोटो में, विशाल अपने घुटनों के बल नीचे चला गया और उन्‍होंने देवोलीना एक गुलदस्ता और रिंग दी। इन लेटेस्ट फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया: "यह ऑफिशियल है। लव यू देवोलीना।" इस पर देवोलीना ने जवाब दिया और लिखा: 'हां, आखिरकार। आई लव यू विशू।'

इंस्‍टाग्राम की इन फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा था कि विशाल ने देवोलीना को प्रपोज किया है। लेकिन विशाल और देवोलीना की वास्तव में सगाई नहीं हुई है। इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान देवोलीना और विशाल ने कबूल किया कि उन्होंने सगाई नहीं की है लेकिन जल्द ही वे एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम करेंगे। गाने का नाम इट्स ऑफिशियल है और गाने की थीम 'शादी, प्यार और रिश्ता' है।

इसे जरूर पढ़ें:बिग बॉस-15 की देवोलीना का फिटनेस सीक्रेट हैं ये एक्‍सरसाइज, आप भी घर पर करें

यह विडियो भी देखें

vishal singh proposes girlfriend devoleena bhattacharjee

जानें विशाल सिंह कौन हैं?

विशाल सिंह एक टीवी एक्टर हैं। उन्हें पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में देवोलीना के ऑन-स्क्रीन देवर के किरदार के लिए जाना जाता है।साथ निभाना साथिया में उन्‍होंने जिगर चिराग मोदी की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, वह 'कुछ इस तरह', 'कसम से', 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ चुके हैं। वह 'कभी कभी प्यार और कभी कभी यार' और 'बॉक्स क्रिकेट लीग' जैसे शोज में भी देखे जा चुके हैं। विशाल को अपना पहला ब्रेक एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी से मिला था।

देवोलीना, जो बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट में से एक थीं, ने हाल ही में मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में नर्व डीकंप्रेसन सर्जरी करवाई। रियलिटी शो में एक टास्क के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें घंटों पोल पर खड़ा होना पड़ा।

View this post on Instagram

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

इंस्टाग्राम पर, उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया और हॉस्पिटल में अपना समय, ठीक होने और घर वापस आने को डॉक्यूमेंटेड किया। उनकी पोस्ट का एक हिस्सा पढ़ा, "मेरी बीबी 15 की जर्नी एक रोलर कोस्टर की सवारी थी। मैं मानसिक, शारीरिक या भावनात्मक रूप से बहुत सारे उतार-चढ़ाव से गुज़री। जैसा कि आप सभी जानते हैं, मैं पोल टास्क के दौरान घायल हो गई थीं और मेरा पैर पूरी तरह से ड्रॉप हो गया था। मेरे बीबी 15 निष्कासन के बाद, मुझे तत्काल नर्वस डीकंप्रेसन सर्जरी के साथ जाना पड़ा।"

उन्‍होंने आगे लिखा, "ठीक है, वह समय था जब मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट गया था और मुझे नहीं पता था कि मेरे आस-पास मेरी मां या भाई के बिना इससे कैसे निपटना है और इसके बारे में सोचने का समय नहीं था (एक दिन भी नहीं), इसलिए मेरी तुरंत सर्जरी हुई। इस कठिन समय में, मेरी इच्छा शक्ति और ईश्वर में मेरा विश्वास ही मेरी ताकत थी। और आखिरकार आज, मैं अपने प्यार @angel_bhattacharjee के साथ सभी कठिनाइयों और चुनौतियों से लड़ने के बाद घर पर हूं।"

इसे जरूर पढ़ें:ये हैं बिग बॉस 15 के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल मोमेंट्स

vishal singh proposes  devoleena bhattacharjee

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।