image

बद्रीनाथ के कपाट होने वाले हैं बंद,जानें शीतकाल में कहां होगी बद्री विशाल की पूजा

बद्रीनाथ मंदिर कपाट बंद होने की तिथि दशहरे के मौके पर तय की जाती है। इस साल पट 25 नवंबर को बंद हो रहे हैं। क्या आपको पता है कि इसके बाद बद्री विशाल की पूजा कहां की जाती है? नीचे जानिए-
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 17:02 IST

हर साल सर्दियों की शुरुआत में बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी होती है और मौसम बेहद ठंडा हो जाता है। कपाट बंद होने की तारीखें हर साल दशहरे के बाद घोषित की जाती हैं और यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक घटना होती है। जब मंदिर के कपाट बंद होते हैं, तब भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना की जाती है। अब ऐसे में भक्तों के मन में प्रश्न आता है कि जब बद्रीनाथ के कपाट बंद किया जाता है, तो फिर कहां बद्री विशाल की पूजा होती है। बता दें कि बर्फबारी के दौरान भगवान के पूजा को स्थानांतरित कर दिया जाता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस गांव में कपाट बंद होने के बाद कहां की जाती है बद्री विशाल की पूजा?

2025 में कब बंद होंगे बद्रीनाथ के पट?

Badrinath Kapat Band hone ki dates

2025 में बद्रीनाथ के कपाट 25 नवंबर 2025 को दोपहर 2:56 बजे बंद होंगे। यह तिथि विजयदशमी के शुभ अवसर पर घोषित की गई है। मंदिर साल 2026 में 24 अप्रैल में खुलेंगे। शीतकाल में बद्रीनाथ धाम की यात्रा बंद रहती है, लेकिन जोशीमठ का नरसिंह मंदिर भक्तों के लिए खुला रहता है।

कैसे तय होती है बद्रीनाथ पट बंद होने की तिथि?

कपाट बंद होने की तिथि एक पारंपरिक प्रक्रिया के तहत तय की जाती है। यह तिथि हिंदू पंचांग की गणना के आधार पर निकाली जाती है। हर साल दशहरे के शुभ अवसर पर, बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी धर्माधिकारी और बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी मिलकर पंचांग की गणना करते हैं। इस गणना में ज्योतिषीय योगों और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है। यह तिथि अक्सर कार्तिक मास के अंत में या नवंबर के महीने में पड़ती है, जब हिमालय क्षेत्र में अत्यधिक बर्फबारी और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- क्या वाकई बद्रीनाथ धाम में नहीं भौंकते हैं कुत्ते? जानें कारण 

सर्दियों में कहां होती है बद्री विशाल की पूजा?

badrivishal puja

जब बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाते हैं, तब भगवान बद्री विशाल की पूजा की व्यवस्था उनके शीतकालीन गद्दी स्थल पर स्थानांतरित कर दी जाती है। शीतकाल में भगवान बद्री विशाल की पूजा जोशीमठ स्थित श्री नरसिंह मंदिर में होती है। इस दौरान बद्रीनाथ मंदिर से भगवान के प्रतिनिधि के रूप में उद्धव जी और कुबेर जी की डोली भी जोशीमठ लाई जाती है।

सदियों पुरानी इस परंपरा के तहत मुख्य पुजारी यानी रावल और अन्य लोग एक विशेष धार्मिक यात्रा के साथ भगवान की गद्दी को जोशीमठ ले जाते हैं। भक्त इस दौरान श्री नरसिंह मंदिर में बद्री विशाल के दर्शन और पूजा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या वाकई शिव मंदिर के पुजारी को मिलता है कुत्ते के रूप में अगला जन्म?

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;