सोशल मीडिया पर वायरल: बुजुर्ग कपल ने 'रिमझिम गिरे सावन' के गाने के साथ मचाई धूम

Viral Video: 'रिमझिम गिरे सावन' गाने को रिएक्ट करने वाला बुजुर्ग कपल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो में क्या खास है।

 
couple who recreated rim jhim gire sawan song

Viral Video:इन दिनों भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बारिश से जुड़ी तमाम वीडियोज वायरल हो रही हैं। कुछ दिनों पहले आनंद मंहिंद्रा ने भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें बुजुर्ग कपल पुराने बॉलीवुड सांग को रिक्रिएट करता नजर आ रहा है। देखते ही देखते दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखें बुजुर्ग कपल का शानदार वीडियो

बुजुर्ग कपल ने बॉलीवुड के फेमस गाने 'रिमझिम गिरे सावन' को मुंबई में उन्हीं जगह पर जाकर रिक्रिएट किया है, जहां उसे वास्तव में फिल्माया गया था। दोनों का वीडियो बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है और यही कारण है कि आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को साझा किया। दोनों की जोड़ी साफ बताती है कि प्यार करने के लिए उम्र और वक्त जैसे पैमाने यकीनन मायने नहीं रखते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया पसंद

इस वीडियो को रिशेयर करते हुए बेहद खूबसूरत बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मुझे यह वायरल वीडियो बहुत पसंद आया! यकीनन हर व्यक्ति इस वीडियो की सराहना करेगा। यदि हमारा इरादा और बच्चों जैसा स्वभाव बरकरार रहे, तो जीवन का पूरा उद्देश्य और आनंद के साथ जी सकते हैं।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं भी इस वीडियो को बनाना चाहूंगी।" अधिकतर यूजर्स का कहना है कि हमें इस कपल से बुढ़ापे में प्यार कैसे किया जाता है, यह सीखना चाहिए।

जानें 'रिमझिम गिरे सावन' गाने के बारे में

'रिमझिम गिरे सावन' गाना 1979 में आई मंजिल फिल्म का है। इस गाने का डायरेक्ट किया आरडी बरमन ने और लिरिक्स लिखे हैं योगेश ने। 'रिमझिम गिरे सावन' गाने मेंअमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की जोड़ी नजर आई थी।

इसे भी पढ़ेंःकिसी चमत्कार से कम नहीं हैं ये वायरल वीडियोज, आप भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP