herzindagi
anand mahindra shares video on e mobility

क्या आपने देखी है डाइनिंग टेबल जैसी दिखने वाली गाड़ी? आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

आनंद महिंद्रा ने हाल ही अपने ट्विटर हैंडल पर डाइनिंग टेबल जैसी दिखने वाली गाड़ी की वीडियो शेयर की है।
Editorial
Updated:- 2022-07-05, 18:07 IST

आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। लोग भी उनके हर एक पोस्ट पर लोग भी काफी अच्छा रिस्पांस देते हैं। कभी यूजर्स उनसे क्वालिफिकेशन पूछते हैं तो कभी वो खुद कोई मोटीवेशन वाली फोटो या वीडियो शेयर करते हैं। उनका हर एक पोस्ट काफी इंट्रेस्टिंग होता है। यही कारण है कि वो जैसे ही कोई पोस्ट करते हैं, तुरंत सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट डाला है। उन्होंने एक ऐसी गाड़ी की वीडियो शेयर की है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है। वीडियो में दिख रही गाड़ी डाइनिंग टेबल जैसी दिखती है। लोग इस गाड़ी को काफी दिलचस्प बता रहे हैं। आइए जानते हैं, डाइनिंग टेबल जैसी दिखने वाली गाड़ी के बारे में।

कुछ अलग दिखती है यह गाड़ी

वायरल वीडियो में पहियों से जुड़ी एक डाइनिंग टेबल नजर आ रही है। वहीं डाइनिंग टेबल के साइड में कुछ कुर्सियां लगी हैं जिस पर लोग बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में डाइनिंग टेबल जैसी दिखने वाली गाड़ी पेट्रोल पंप पर जाती दिखती है। खाने के शौकीन लोगों के लिए इस तरह की गाड़ी किसी वरदान से कम नहीं है। वायरल वीडियो में भी लोग खाना खाते नजर आ रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने वीडियो के साथ कैप्शन भी काफी इंटरेस्टिंग दिया है। आनंद महिंद्रा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मुझे लगता है कि यही ई-मोबिलिटी है, जहां 'ई' का मतलब खाने के लिए है।

इसे भी पढ़ें:Viral Video: भाई-बहन ने pasori song गाकर मचाई सोशल मीडिया पर धूम

लोगों को आई वीडियो पसंद

इस वीडियो को अभी तक 2.3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं वीडियो पर 38 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। एक यूजर कमेंट सेक्शन में लिखता है कि हमें यह वीडियो बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं एक यूजर लिखता है कि यह बहुत अच्छा इनोवेशन है, महिंद्रासर प्लीज इसे बढ़ावा दें। वहीं कुछ यूजर्स भारतवासियों के जुगाड़ लगाने की काबिलियत पर ध्यान आकर्षित करने लगे। बहुत से लोग इस गाड़ी को देखकर कंफ्यूज भी हो रहे हैं क्योंकि यह दिखने में बिल्कुल डाइनिंग टेबल जैसी लगती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:Kahani Kiss Ki: बॉलीवुड के पहले चुंबन से लेकर मॉर्डन तक, हिंदी फिल्मों में ऐसे बोल्ड हुए लोग

लोगों को तो यह गाड़ी बहुत पसंद आ रही है पर आपको यह अलग तरह की गाड़ी कैसे लगी? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।