
Venus Transit 2024 Ka Prabhav: ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ग्रहों की दिशा और दशा हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं को तय करती है। वहीं, ग्रहों का गोचर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब किसी ग्रह का गोचर होता है तो इसका प्रभाव समस्त 12 राशियों पैर देखने को मिलता है।
जहां एक ओर ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों को भारी लाभ होता है तो वहीं, दूसरी ओर कुछ राशियों को घाटा भी उठाना पड़ जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अब 31 मार्च, दिन रविवार को शुक्र ग्रह का मीन राशि में गोचर होने वाला है जिसका कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है।

मीन राशि में शुक्र ग्रह के गोचर से सिंह राशि वालों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने करियर के रास्ते में उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं। जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें 31 मार्च से 24 अप्रैल तक सावधान रहने की जरूरत है। आपका कोई अपना आपको परेशान कर सकता है और आपके जीवन में क्लेश पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: शनिदेव को क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?
तुला राशि के जातकों को शुक्र गोचर के कारण अपमान सहना पड़ सकता है। अकारण ही आपको कोई फंसा सकता है किसी विवाद में जिसके कारण आपको काफी कुछ सुनना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहिए। लड़ाई-झगड़ा करने से बचें नहीं तो आप पर ही बात उल्टी आकर पड़ जाएगी। नौकरी पेशा लोगों को धन हानि हो सकती है।
यह भी पढ़ें: घर में भगवान की कितनी फोटो रखनी चाहिए?

शुक्र गोचर के कारण वृश्चिक राशि के जातकों को पारिवारिक क्लेश झेलना पड़ सकता है। आप पर कोई आपदा आ सकती है फिर चाहे वह धन से जुड़ी हो या रिश्तों से जुड़ी। आपको जरूरत है कि अपने परिवार के साथ धार्मिक कार्यों में गति लेकर आएं। 31 मार्च से लेकर 24 अप्रैल तक का समय आपका बुरा सिद्ध हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामलों से बचें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कब होने वाला है शुक्र ग्रह का गोचर और कौन सी राशियों पर पड़ेगा इसका विशेष शुभ-अशुभ प्रभाव। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।