tula sankranti 2025 date

Tula Sankranti 2025: धनतेरस-दिवाली से पहले सूर्य करेंगे तुला राशि में प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आएगा धन और दूर होगी दरिद्रता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला संक्रांति के दिन जब सूर्य अपनी राशि बदलेंगे तब उसका सीधा प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। जहां कुछ राशियों के लिए अच्छे परिणाम नजर आएंगे तो कुछ के लिए ये राशि परिवर्तन बुरे प्रभाव लेकर आएगा। 
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 15:28 IST

हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में 12 संक्रांतियां पड़ती हैं। हर संक्रांति का नाम उस राशि पर आधारित होता है जिस राशि में सूर्य देव गोचर करते हैं। उदाहरण के तौर पर, अब हाल ही में धनतेरस-दिवाली से पहले तुला संक्रांति पड़ रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला संक्रांति के दिन जब सूर्य अपनी राशि बदलेंगे तब उसका सीधा प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। जहां कुछ राशियों के लिए अच्छे परिणाम नजर आएंगे तो कुछ के लिए ये राशि परिवर्तन बुरे प्रभाव लेकर आएगा। आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि तुला संक्राति किन राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आ रही है।

तुला संक्रांति 2025 कब है?

पंचांग के अनुसार, तुला राशि में सूर्य देव का प्रवेश 17 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन होगा यानी कि तुला संक्रांति 17 तारिख को मनाई जाएगी। तुला राशि में सूर्य का गोचर दोपहर 01 बजकर 54 मिनट पर होगा।

sun transit in libra 2025 effects on zodiac signs

वहीं, इस दिन पुण्य काल सुबह 10:05 बजे से शाम 05:43 बजे तक है और महा पुण्य काल दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 03:48 बजे तक है। इस दौरान सूर्य की आराधना करना बहुत शुभ और लाभकारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: इस मूलांक के लोगों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं शनिदेव, नहीं होता साढ़े साती का कोई बुरा प्रभाव

तुला संक्रांति 2025 किन राशियों के लिए शुभ है?

कर्क राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर सुख-सुविधाओं और संपत्ति के मामलों में बहुत अच्छा साबित हो सकता है। आपको वाहन या कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिल सकता है। सामाजिक कार्यों में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और करियर में नए अवसर मिलने की संभावना है। यह समय आपके रुके हुए प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

sun transit in libra 2025 effects

तुला राशि के लग्न भाव में प्रवेश कर रहे हैं, जो आपके लिए बेहद शुभ है। आपके आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान में जबरदस्त वृद्धि होगी। यह गोचर आपके पेशेवर जीवन में स्थिरता और तरक्की लाएगा। जो लोग नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं या पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं, उनके लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Mahabharat Ka Kissa: जब लगा था महाभारत के समय सूर्य ग्रहण और बाल-बाल बच गई थी अर्जुन की जान; जानें क्या हुआ था उसके बाद

धनु राशि के जातकों के लिए यह संक्रांति धन और लाभ के नए रास्ते खोलेगी। आपकी इनकम के नए-नए स्रोत बन सकते हैं, जिससे पैसों से जुड़ी पुरानी समस्याएं खत्म होंगी। निवेश से लाभ होने की प्रबल संभावना है। करियर के क्षेत्र में भी नए मौके प्राप्त होंगे, जिससे आपको प्रमोशन या वेतन वृद्धि मिल सकती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
साल में कितनी बार सूर्य राशि बदलते हैं? 
साल में 12 बार सूर्य राशि बदलते हैं।
तुला राशि में सूर्य का राशि परिवरतन कब है? 
साल 2025 में सूर्य का तुला राशि में गोचर 17 अक्टूबर को पड़ रहा है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;