Ghar Mein Bhagwan Ki Kitni Tasvir Laga Sakte Hain: आप सभी के घर में भगवान की फोटो तो जरूर होगी। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि जो लोग घर में मंदिर नहीं रख सकते हैं और मूर्ति स्थापना नहीं कर सकते हैं, उन्हें घर में भगवान की फोटो अवश्य लगानी चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है और भगवान की कृपा भी बनी रहती है। हालांकि कई लोग घर में एक से ज्यादा या हर कमरे में ढेर साड़ी भगवान की फोटो लगा लेते हैं, जो ठीक नहीं है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर घर में भगवान की कितनी फोटो लगानी चाहिए।
शास्त्रों में बताया गया है कि घर में अगर देवी-देवताओं की फोटो लगा रहे हैं तो उसकी संख्या एक या ज्यादा से ज्यादा दो होनी चाहिए। दो से ज्यादा फोटो घर में लगाना शुभ नहीं माना गया है। इससे घर में दोष पैदा होता है।
यह भी पढ़ें: क्या नीम के पेड़ की पूजा कर सकते हैं?
इसके अलावा, अगर आप घर में श्री कृष्ण या श्री राम या भगवान विष्णु एवं शिव शंकर की फोटो लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें तस्वीर में इनके साथ इनकी अर्धांगिनी भी हों। अकेले इनकी तस्वीर लगाने से बचें।
ऐसा कहा जाता है कि जोड़े में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने से वैवाहिक जीवन अच्छा होता है और दांपत्य जीवन के कष्ट भी मिट जाते हैं। इसके अलावा, पारिवारिक सुखों की भी प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: घर में कहां-कहां जलाना चाहिए अलसी के तेल का दीया?
इस बात का ध्यान रखें कि अगर जोड़े में तस्वीर लगा रहे हैं तो एक और भगवान की फोटो लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर श्री राधा कृष्ण की फोटो के साथ कसी भी अन्य भगवान की फोटो लगा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
वहीं, अगर आप एक श्री कृष्ण की फोटो लगाते हैं और एक श्री राधा रानी की तो इसे दो में गिना जाएगा और फिर आप किसी अन्य देवी या देवता की तस्वीर को घर में नहीं लगा सकते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में भगवान की कितनी तस्वीर लगाना शुभ माना गया है और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।