herzindagi
vegetables you should never plant together

स्मार्ट गार्डनिंग टिपः एक साथ उगाई तो बर्बाद हो जाएंगी ये सब्जियां

जगह कम होने पर अक्सर हम कई सब्जियों को एक साथ उगा देते हैं। लेकिन कुछ सब्जियों को एक साथ उगाने से बचना चाहिए, अन्यथा उनकी ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-25, 12:00 IST

आजकल लोग गार्डनिंग करना काफी पसंद करते हैं। भले ही उनके घर या गार्डन एरिया में जगह कम हो, लेकिन फिर भी वे कई तरह की सब्जियों को उगाना चाहते हैं, ताकि वे उसे अपनी किचन में इस्तेमाल कर सकें। लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपनी किचन गार्डन में तरह-तरह की सब्जियों को उगाया हो और उसकी पूरी देखभाल भी की हो, लेकिन फिर भी आपके पौधे की ग्रोथ उस तरह से ना हुई हो, जैसा आपने सोचा हो। ऐसा हम सभी के साथ अक्सर होता ही है।

आपको कभी ना कभी ऐसा जरूर लगा होगा कि टमाटर का पौधा अचानक मुरझा गया या आपकी फलियों की ग्रोथ सही ढंग से हुई ना हों। आपको शायद पता ना हो, लेकिन इसके लिए कई बार कम्पेनियन प्लांटिंग भी जिम्मेदार हो सकती हैं। जी हां, जैसे इंसानों में कुछ लोगों की एक-दूसरे से नहीं पटती, ठीक वैसे ही कुछ सब्ज़ियां भी एक-दूसरे की दुश्मन होती है। जब इन्हें एक साथ उगाया जाता है, तो ये ना केवल पोषक तत्वों के लिए लड़ती हैं, बल्कि कभी-कभी कुछ ऐसे रसायन भी छोड़ती हैं जो पास वाली सब्ज़ी की ग्रोथ को रोक देती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही सब्जियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एक साथ उगाने से बचना चाहिए-

गाजर के साथ ना लगाएं डिल

close-up-man-taking-carrots-out-soil

अगर आप अपने गार्डन एरिया में गाजर को उगा रही हैं तो ऐसे में आप इसके साथ डिल को लगाने से बचें। डिल गाजर की ग्रोथ पर नेगेटिव असर डाल सकता है। ये दोनों पौधे शुरुआत में एक जैसे नजर आते हैं, इसलिए आप इन दोनों पौधों को एक साथ उगाने से बचें।

कॉर्न के साथ ना लगाएं टमाटर

कॉर्न और टमाटर दोनों को अक्सर हम सभी किचन में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको इन्हें एक साथ नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, दोनों ही बहुत सारे पोषक तत्व खींचते हैं और इन दोनों को एक जैसे कीड़े लगते हैं। यही वजह है कि जब आप इन दोनों पौधों को एक साथ उगाते हैं तो वे एक-दूसरे के न्यूट्रिएंट्स को छीन लेते हैं, जिससे आपके पौधे कमजोर होता है। इतना ही नहीं, इन दोनों को एक साथ उगाने से कीड़े लगने की संभावना भी काफी अधिक रहती है।

इसे जरूर पढ़ें - गार्डन एरिया में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

प्याज़-लहसुन के साथ ना लगाएं बीन्स और मटर

अगर आप प्याज या लहसुन जैसी सब्जियों को अपने गार्डन में लगा रही हैं तो ऐसे में आप उसके साथ बीन्स और मटर जैसी सब्जियों को उगाने से बचें। इससे बीन्स और मटर की बढ़त धीमी हो जाती है। साथ ही साथ, फसल भी कमजोर होती है। कोशिश करें कि आप इसके साथ गाजर, फूलगोभी या खीरा आदि लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें - ताजी और अच्छी गाजर खरीदने के अमेजिंग हैक्स 

खीरा के साथ ना लगाएं तुलसी

rZdASd78L8C5LvWkksvyxk

अगर आप अपने गार्डन एरिया में खीरा उगा रही हैं तो उसके साथ तुलसी, पुदीना या सेज जैसी तेज़ खुशबू वाली हर्ब्स को उगाने से बचें। ये हर्ब्स अपने ऑयल और खास तत्वों से खीरे की ग्रोथ को रोक सकती हैं। इससे खीरे पर फूल कम लगते हैं, खीरे छोटे और कभी-कभी कड़वे भी हो सकते हैं। अगर आप गार्डन एरिया में खीरा उगाना चाहती हैं तो उसके साथ कम्पैनियन प्लांट के रूप में मूली, बीन्स या लेट्यूस लगाने पर विचार करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।