herzindagi
image

गार्डन एरिया में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

गार्डनिंग करते हुए अक्सर हम अनजाने में बहुत अधिक प्लास्टिक का इस्तेमाल कर बैठते हैं। लेकिन गार्डन एरिया में प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करके आप अपने माहौल को अधिक ईको-फ्रेंडली बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-10-20, 08:30 IST

गार्डनिंग करना हम सभी को अच्छा लगता है और इसे पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, गार्डनिंग से पर्यावरण को कितना लाभ होगा, यह मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि आप गार्डनिंग किस तरह से कर रहे हैं। अक्सर लोग गार्डनिंग करते हुए बहुत अधिक प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं। गमलों से लेकर औज़ारों और पैकेजिंग तक, प्लास्टिक हर जगह दिखाई देता है। इससे कहीं ना कहीं पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान होता है। अधिकतर लोगों का यह कहना होता है कि वे चाहकर भी अपने गार्डन एरिया को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री नहीं कर सकते। हालांकि, अगर आप चाहें तो प्लास्टिक के इस्तेमाल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

आपको बस कुछ आसान उपायों को अपनाने की जरूरत है। पुराने कांच के जार को प्लांटर के रूप में इस्तेमाल करने से लेकर बायोडिग्रेडेबल सीड स्टार्टर चुनने तक, ये छोटे-छोटे बदलाव आपके गार्डन एरिया में काफी हद तक बदलाव कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप गार्डन एरिया में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम कर सकते हैं-

बनाएं बायोडिग्रेडेबल सीड स्टार्टर

Eco-friendly gardening tips

अगर आप अब तक प्लास्टिक के बीज ट्रे का इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो अब आप इसे छोड़ दें और बायोडिग्रेडेबल वाले चुनें। आप सीड स्टार्टर के रूप में अंडे के छिलकों से लेकर टॉयलेट पेपर रोल तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार बीज के अंकुरित हो जाने के बाद, आप इसे सीधे मिट्टी में लगा सकते हैं। इससे आपको प्लास्टिक के इस्तेमाल की जरूरत महसूस नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

यह विडियो भी देखें

प्लास्टिक नहीं, ग्लास जार से बनाएं प्लांटर

घरों में प्लास्टिक के प्लांटर का इस्तेमाल करना बेहद आम है। लेकिन अगर आप गार्डन एरिया में प्लास्टिक के कचरे को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में अपनी किचन से कांच के जार या कंटेनर का दोबारा इस्तेमाल करें। हम सभी की किचन में मेसन जार से लेकर पुराने अचार के जार या कांच की बोतलें आदि होती हैं, जिन्हें प्लांटर के रूप में बदला जा सकता है। वे हर्ब्स जैसे छोटे पौधों के लिए एकदम सही हैं और वे आपके गार्डन एरिया को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं।

प्लास्टिक मल्च का ना करें इस्तेमाल

How to reduce plastic in gardening

गार्डन एरिया में मल्च के रूप में प्लास्टिक शीटिंग का उपयोग करना बेहद आम बात है। लेकिन अगर आप अपने गार्डन एरिया को प्लास्टिक फ्री बनाना चाहते हैं तो ऐसे में प्लास्टिक के बजाय, पुआल, पत्ते या कार्डबोर्ड जैसी आर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल करने पर ध्यान दें। ये आर्गेनिक चीजें जहां एक ओर प्लास्टि के इस्तेमाल को कम करती हैं, वहीं दूसरी ओर डिकम्पोज होने पर मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाती है।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

फ़ैब्रिक बैग में उगाएं पौधे

अक्सर बड़े पौधों को उगाने के लिए लोग प्लास्टिक के गमलों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप इसके बजाय, उन्हें फ़ैब्रिक ग्रो बैग में उगाने पर विचार करें। ये बैग दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं और साथ ही इन्हें पौधों की जड़ों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है, क्योंकि वे एयर सर्कुलेशन को बनाए रखने में मददगार होते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।