
घर एक ऐसी जगह है, जहां पर हम शांति का अहसास करते हैं। लेकिन कई बार लोग घर में रहकर एक तरह की बैचेनी महसूस करते हैं। उन्हें अपने ही घर में एक तरह की नेगेटिविटी का अहसास होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उनके घर की दिशा सही नहीं होती है।
आमतौर पर, यह माना जाता है कि पश्चिम मुखी घर अच्छे नहीं होते हैं। लोग पश्चिम मुखी घर को अच्छा नहीं मानते हैं। जबकि वास्तव में यह सही नहीं है। व्यापारियों के लिए पश्चिम मुखी घर काफी अच्छे माने जाते हैं।
इतना ही नहीं, अगर पश्चिम मुखी घर में कुछ छोटे-छोटे वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाता है तो इससे आप घर में पॉजिटिविटी बनाए रख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान आपको पश्चिम मुखी घर में रखना चाहिए-

अगर आपका घर पश्चिम मुखी है तो ऐसे में आपको उसके मुख्य द्वार की दिशा पर खासतौर से ध्यान रखना चाहिए। पश्चिम मुखी घर के मुख्य द्वार को पश्चिम दिशा के बिल्कुल मध्य में बनाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में मुख्य द्वार को बनाने से घर में पॉजिटिविटी आती है।
इसे भी पढ़ें: वास्तु अनुसार घर के लिविंग एरिया में लगाएं पेंटिंग, घर में आएगी पॉजिटिविटी

अगर आपका घर पश्चिम मुखी है तो आपको इस बात का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए कि आप घर की उत्तर दिशा में खिड़कियां अवश्य बनवाएं। जिससे व्यक्ति पर हमेशा ही कुबेर की कृपा बनी रहे और उसका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहे। पश्चिम मुखी घर में उत्तर दिशा में खिड़कियां बनवाना काफी अच्छा रहता है।
अगर आपका घर पश्चिम मुखी है तो घर में आने के बाद आप दाईं तरफ अर्थात् राइट साइड में जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था रखें। आप वहां की दक्षिण दीवार के पास जूते-चप्पल या फिर झाड़ू रख सकते हैं। पश्चिम मुखी घर में इस दिशा में जूते-चप्पल रखे जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर के दरवाजों से जुड़े ये वास्तु टिप्स आएंगे बेहद काम

अगर आपका घर पश्चिम मुखी है तो ऐसे में आप घर के मुख्य द्वार के आसपास इनडोर प्लांट्स रख सकते हैं। पश्चिम मुखी घर के मुख्य द्वार की दाईं व बाईं ओर आप पतली पत्ते के पौधे जैसे एरिका पाम आदि को रख सकते हैं। ये प्लांट्स ना केवल आपके घर को और भी अधिक खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि इससे घर में पॉजिटिविटी भी आती है। ऐसा माना जाता है कि इससे घर के सदस्यों के बीच आपसी प्यार बढ़ता है और लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।