
लिविंग एरिया किसी भी घर में एक खास महत्व रखता है। घर के इस स्थान पर हम सभी अपनी फैमिली के साथ बैठकर एक अच्छा वक्त बिताते हैं। इतना ही नहीं, घर में आने वाला हर व्यक्ति लिविंग एरिया में ही बैठता है। ऐसे में जब यह स्थान खूबसूरत दिखता है तो आने वाले मेहमान के मन में भी पॉजिटिविटी आती है।
अमूमन हम सभी अपने लिविंग एरिया को सजाने के लिए तरह-तरह शोपीस आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस एरिया को डेकोरेट करने के लिए पेंटिंग्स को दीवार पर लगाना काफी अच्छा माना जाता है। आप भी यकीनन लिविंग एरिया को पेंटिंग्स की मदद से सजा सकती हैं।

हालांकि, अगर इस दौरान वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाए तो इससे घर में पॉजिटिविटी आती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास़्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि लिविंग एरिया में पेंटिंग लगाते समय आप किन बातों का ख्याल रखें-

जब आप अपने लिविंग एरिया को डेकोरेट कर रही हैं तो आप उसकी उत्तर दिशा में पानी के पोस्टर को लगा सकती हैं। इस दिशा में चलते हुए पानी, नदी, समुद्र या फिर तैरती हुई कश्ती आदि के पोस्टर व पेंटिंग्स आदि को लगा सकती हैं। इस तरह के पोस्टर लिविंग एरिया में पॉजिटिविटी लेकर आते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर के दरवाजों से जुड़े ये वास्तु टिप्स आएंगे बेहद काम
वहीं लिविंग एरिया की पूर्व दिशा में जंगल के पोस्टर लगाए जा सकते हैं। इस दिशा में हरे-भरे घास के मैदान या फिर रेनबो आदि के पोस्टर लगा सकते हैं। इस तरह के पोस्टर लगाने से आपका मन प्रफुल्लित होता है। अगर आप चाहें तो इस दिशा में धार्मिक चिन्ह जैसे ओम् या स्वास्तिक आदि को लगा सकते हैं। लेकिन इस दौरान यह ध्यान रखें कि उस पोस्टर में भगवान की तस्वीर नहीं होनी चाहिए।

जब बात दक्षिण दिशा की होती है तो लिविंग एरिया की इस दिशा में आपको ऐसी तस्वीरें लगानी चाहिए, जो भारीपन का अहसास करवाएं। आप इस दिशा में ऊंची-ऊंची बिल्डिंग या फिर ऊंची-ऊंची पहाड़ियों की तस्वीरें लगा सकते हैं। यह पोस्टर इस दिशा की नेगेटिविटी को कम करने में मदद करते हैं। आप दक्षिण दिशा के बिल्कुल मध्य में एफिल टॉवर का पोस्टर लगा सकते हैं।
लिविंग एरिया की पश्चिम दिशा में लैंडस्केप की पेंटिंग्स लगाना काफी अच्छा माना जाता है। इस दिशा में आप घास के मैदान, ऊंचे-नीचे टीले व गांव के सीन्स आदि की पेंटिंग्स लगा सकते हैं। ये सभी पेंटिंग्स ना केवल आपके लिविंग एरिया की खूबसूरती को बढ़ाती हैं, बल्कि इससे आपके मन को भी काफी अच्छा लगता है।
इसे जरूर पढ़ें- घर के ब्रह्मस्थान में इन चीजों को रखने से जीवन में आती है खुशहाली

लिविंग एरिया में कभी भी फैमिली फोटोग्राफ नहीं लगानी चाहिए। कई बार लोग अपने घर के लिविंग एरिया को डेकोरेट करने के लिए फैमिली फोटोग्राफ लगाते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा न करने की सलाह दी जाती है। इससे आने वाला हर मेहमान आपके घर से परिचित होता है, जो कि वास्तव में सही नहीं है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।