herzindagi
cctv camera related vastu tips

सीसीटीवी कैमरों की भी होती है वास्तु दिशा, जानिए

अगर आप घर या ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगवा रही हैं तो आपको वास्तु से जुड़े कुछ नियमों का भी ख्याल रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-08-21, 15:00 IST

कुछ समय पहले तक सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल सिर्फ बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स या ऑफिस में किया जाता था। लेकिन वर्तमान में, लोग अपने घरों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करने लगे हैं। जब भी कहीं पर कैमरे का लगाया जाता है, तो लोग यह देखते हैं कि उस कैमरे से कितना एरिया कवर हो रहा है या फिर उन्हें जिन एरिया को कवर करने की जरूरत महसूस होती है, वहीं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं।

expert anand bhardwaj quote on cctv vastu tips

हालांकि, सीसीटीवी वास्तव में आपकी तीसरी आंख की तरह काम करते हैं। आपके ना होने पर भी यह आपके घर को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसलिए, इन्हें लगाते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाना भी उतना ही आवश्यक है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको सीसीटीवी कैमरों से जुड़े कुछ जरूरी वास्तु नियमों के बारे में बता रहे हैं-

पूजा स्थान में ना लगाएं कैमरा

cctv camera

कुछ लोग अपने पूजा स्थान के बाहर कैमरा लगाते हैं। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि जहां भगवान की जहां पूजा होती है, उनका औरा होता है, वहां पर कैमरा नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, जब आप ईशान कोण में मंदिर बनाकर वहां पर पूजा करते हैं तो यह सीसीटीवी कैमरे उसका प्रभाव टीवी स्क्रीन पर दिखाते हैं, जो घर में कहीं और लगे होते हैं। इस तरह उनकी दिशाओं से बहुत अंतर पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें-लकड़ी से लेकर प्लास्टिक की टेबल रखने के यह हैं वास्तु नियम

भोजन की टेबल के ऊपर ना लगाएं कैमरा

वास्तु के अनुसार, भोजन की टेबल के ऊपर भी कैमरा लगाना अच्छा नहीं माना जाता है। कहते हैं कि व्यक्ति को भोजन इस तरह करना चाहिए कि कोई भी तीसरी आंख उसे खाना खाते हुए ना देखें। सीसीटीवी कैमरे घर की तीसरी आंख ही होते हैं। इसलिए, इनका भी यहां पर होना ठीक नहीं है। वैसे भी डाइनिंग टेबल(किस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल) के पास कैमरे लगाने की कोई आवश्यकता भी नहीं होती है।

यह विडियो भी देखें

कैमरा का साइज और दिशा

camera size and direction

जब कैमरे को घर में लगाने की बात आती है तो दिशाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। आमतौर पर, कैमरे के साइज को ध्यान में रखते हुए भी उसकी दिशा को निर्धारित करना चाहिएं। याद रखें कि कैमरा जितना बड़ा होगा, उसका लेंस उतना बड़ा होगा।(किन चीजे को रखें उत्तर दिशा में)

लेंस एक तरह से क्रिस्टल का रूप होता है। हमेशा उत्तर और पूर्व में बड़े साइज के कैमरे लगाने चाहिए। यह कैमरे वहां के व्यू व एनर्जी को खुद में समाहित करके स्क्रीन पर दिखाएगा। दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम में मध्यम आकार के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं। इसी तरह, दक्षिण-पश्चिम में छोटे कैमरे लगाने चाहिए। इस दिशा में बहुत बड़े लेंस का प्रयोग करने से बचना चाहिए।

तारों की भी दिशा का रखें ख्याल

यह देखने में आता है कि जब कभी घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं तो बहुत अधिक तारें इकट्ठी हो जाती है। दरअसल, कैमरा लगाने के बाद उसके अतिरिक्त तार को वहीं पर फोल्ड करके टांग दिया जाता है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा अर्थात् ईशान कोण में तारों के बहुत अधिक गुच्छे इकट्ठे ना करें।

ब्रह्म स्थान में लगाएं कैमरा

braham sthan

अगर आप पूरे घर की निगरानी करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ब्रह्म स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगा सकते हैं। ब्रह्म स्थान घर का सेंटर प्लेस होता है और इसलिए अगर यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है तो इससे पूरे घर पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरा ब्रह्म स्थान की ऊर्जा को और भी अधिक बढ़ाता है।(ऐसे चेक करें अपने घर का वास्तु)

इसे जरूर पढ़ें-वास्तु के अनुसार कैसी बनाएं किचन? इन 20 टिप्स को फॉलो करने से होगी धन की वर्षा

तो अब आप भी घर या ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाते समय इन वास्तु नियमों का ध्यान अवश्य रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।