जब घर को डिजाइन करने की बात होती है तो तरह-तरह के फर्नीचर को घर में जगह दी जाती है। कुछ फर्नीचर को हम स्किप कर देते हैं, लेकिन कुछ फर्नीचर घर के लिए बेहद ही जरूरी होते हैं। इन्हीं आवश्यक फर्नीचर में से एक है टेबल। घर में लकड़ी से लेकर प्लास्टिक की टेबल का इस्तेमाल किया जाता है। लोग घरों में डाइनिंग टेबल से लेकर स्टडी टेबल को जगह देते हैं। अगर ऑफिस घर में होता है तो होम ऑफिस बनाने के लिए भी वर्कटेबल डिजाइन करवाई जाती है।
आमतौर पर, लोग अपनी जरूरतों के अनुसार टेबल को खरीदते और उसे इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि घर में टेबल को रखने का भी एक तरीका होता है। अगर घर में वास्तु के अनुसार टेबल को रखा जाए तो इससे व्यक्ति के घर व जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर में टेबल रखते समय ध्यान में रखा जाना चाहिए-
घरों में लकड़ी की टेबल का इस्तेमाल करना बेहद आम है। लंबे समय से लकड़ी की टेबल को घर में रखा जाता रहा है। आप इसे पूरे घर में हर दिशा में बेझिझक इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि इससे नकारात्मकता का संचार नहीं होता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी लकड़ी की टेबल बहुत अधिक भारी है तो आप उसे उत्तर पूर्व दिशा में कभी भी ना रखें।
इसे जरूर पढ़ें-वुडन टेबल पर खाने के दागों को हटाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
यह विडियो भी देखें
कुछ लोग मेटल की टेबल का इस्तेमाल करना भी पसंद करते हैं, क्योंकि इनकी शेल्फ लाइफ अधिक होती है। कुछ समय पहले तक लोहे की टेबल का चलन था, अब लोग स्टेनलेस स्टील की डिजाइनर टेबल को इस्तेमाल करते हैं। किसी भी धातु की बनी टेबल को अपने भवन के पश्चिम या उत्तर पश्चिम में रखें। इसे कभी भी पूर्वोत्तर के ईशान कोण, पूर्व दिशा या दक्षिण पूर्व दिशा में बिल्कुल भी ना रखें। इन दिशाओं में मेटल की टेबल रखने से व्यक्ति की स्टेबिलिटी और करियर पर भी विपरीत असर पड़ सकता है।(वास्तु के हिसाब से बालकनी की दिशा)
मॉडर्न युग में लोग घर में पत्थर या मार्बल की टेबल रखना भी पसंद करते हैं। अगर आप अपने घर में ऐसी टेबल को जगह दे रही हैं तो उसे कभी भी पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में कभी भी ना रखें। ऐसी टेबल के लिए दक्षिण की दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। दक्षिण दिशा में मार्बल की टेबल(किस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल) रखने से घर के मुखिया को तरक्की मिलती है और घर में तनाव का माहौल कम होता है। आप ऐसी टेबल को पश्चिम की दिशा में भी रख सकते हैं।
शीशे की टेबल यूं तो बहुत नाजुक होती हैं, लेकिन यह देखने में बेहद ही आकर्षक लगती हैं। इन दिनों लोग डाइनिंग टेबल आदि के लिए शीशे की टेबल को अधिक प्राथमिकता देते हैं। अगर आप भी शीशे की टेबल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे उत्तर दिशा के मध्य से लेकर पूर्व दिशा के मध्य तक कहीं पर भी रखा जा सकता है।
प्लास्टिक की टेबल बेहद ही किफायती और लाइटवेट होती हैं और इसलिए लोग इन्हें यूज करना पसंद करते हैं। अगर आप अपने घर में प्लास्टिक की टेबल रख रही हैं तो उसे दक्षिण-पश्चिम की दिशा को छोड़कर कहीं पर भी रखा जा सकता है। हालांकि, घर में प्लास्टिक की टेबल का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उसे किसी अच्छे काम जैसे बच्चों की स्टडी टेबल आदि के रूप में इस्तेमाल करने से बचें।(घर में प्लास्टिक फर्नीचर के लिए वास्तु टिप्स)
इसे जरूर पढ़ें-अपनी टेबल को दें एक नया लुक, बनाएं मोज़ेक टेबल टॉप
तो अब आप भी जब घर में टेबल को लाएं तो इन छोटे-छोटे वास्तु नियमों का विशेष रूप से ख्याल रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।