herzindagi
aluminum foil for plants

पौधे के नीचे एल्युमिनियम फॉयल की बॉल रखने से क्या होता है? क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा यह हैक... फायदे जान बंद कर देंगी नर्सरी जाना

Why do people put foil on plants: बागवानी का शौक रखने के लोग अपने पेड़-पौधे को हेल्दी रखने के लिए नर्सरी से अलग-अलग प्रकार की खाद और पेस्टिसाइड खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप एक एल्युमिनियम फॉयल की बॉल का इस्तेमाल कर इन्हें हरा-भरा रख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-30, 16:40 IST

Why Are People Putting Aluminum Foil Under Plant: रोजमर्रा की जिंदगी में एल्युमिनियम फॉयल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। इसका इस्तेमाल खाना पैक करने से लेकर लोग बेकिंग का काम करने के लिए करते हैं। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप इसका इस्तेमाल अपने बगीचे में लगे पेड़-पौधों को हेल्दी रखने के लिए भी कर सकती हैं। हो सकता है आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हो। लेकिन यह सच है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद कारगर गार्डनिंग हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें  लोग पौधे के नीचे एल्युमिनियम फॉयल की बॉल रख रहे हैं। यह सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे। लेकिन इसके फायदे ऐसे हैं,जिसे जान आप चौंक जाएंगे। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्या है यह वायरल हैक्स और पौधों को इससे क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

पौधे के नीचे लोग क्यों रख रहे हैं एल्युमिनियम फॉयल?

Plant growth hacks aluminum foil

इंटरनेट पर वायरल होने वाले हैक अक्सर मन में कई सवाल लेकर आते हैं कि क्या यह सच में करते हैं। वास्तव में जब हम इन्हें अपनाते हैं, तो यह सच में कारगर साबित होते हैं। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रिक वायरल हो रही है, जो बागवानी से जुड़ा है। लोग इस हैक में पेड़-पौधे के गमले में एल्युमिनियम फॉयल की बॉल बनाकर रख रहे हैं। अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर लोग ऐसा कर क्यों रहे हैं। बता दें कि साधारण सा दिखने वाला यह हैक आपके पौधे की कई समस्याओं का अकेला समाधान है।

इसे भी पढ़ें-सूखने लगा है एरिका पाम का पौधा...वक्त रहते जड़ में डाल दें फ्री की यह चीज, वरना कम हो जाएगी घर की खूबसूरती 

गमले में एल्युमिनियम फॉयल की बॉल बनाकर रखने से क्या होता है?

Aluminum foil for plants

अक्सर हम पौधों को स्वस्थ रखने के लिए महंगे उर्वरक, कीटनाशक और तरह-तरह के उपचारों का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या होगा अगर आपको पता चले कि आपकी रसोई में मौजूद एक एल्युमिनियम फॉयल पौधों की कई समस्याओं का समाधान बन सकती है। एल्युमिनियम फॉयल से निकलने वाली हल्की चमक और इसकी धातु की प्रकृति घोंघे, एफिड्स और चींटियों जैसे हानिकारक कीटों को पौधों से दूर रखती है। ये कीट चमकदार सतहों से दूर भागते हैं। इसके अलावा, एल्युमिनियम फॉयल में मौजूद एल्यूमीनियम आयन मिट्टी में घुल सकते हैं, जो फंगस और बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करते हैं।

यह विडियो भी देखें

पौधे की ग्रोथ में करता है मदद

एल्युमिनियम फॉयल की चमकदार सतह सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करती है। यह परावर्तित रोशनी पौधे के निचले हिस्सों और पत्तियों तक पहुंचती है, जहां सीधी धूप नहीं पहुंच पाती। इससे पौधे को प्रकाश संश्लेषण के लिए अधिक रोशनी मिलती है, जिससे उसकी ग्रोथ बेहतर होती है। यह उन पौधों के लिए खासकर फायदेमंद है जो कम धूप वाली जगह पर रखे होते हैं।

नमी बनाए रखने में करता है मदद

Garden pest control

एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स मिट्टी की नमी को बनाए रखने का काम करता है। जब इसकी बॉल बनाकर मिट्टी पर रखते हैं, तो यह मिट्टी से पानी के वाष्पीकरण को कम करता है। गर्मी के दिनों में यह खास तौर पर उपयोगी होता है क्योंकि यह मिट्टी को लंबे समय तक नम रखने में मदद करता है। इससे आपको पौधों को बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती।

खरपतवार को रोकने में करता है मदद

अगर आपके घर में ढेर सारे पेड़-पौधे लगे हैं, तो यकीनन जंगली या खरपतवार उग आती होंगी। अब ऐसे में इन्हें दूर करने के लिए केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर इस समस्या से बच सकती हैं। इसके लिए केवल इसकी छोटी-छोटी बॉल बनाकर गमले में रखनी है।

इसे भी पढ़ें-आपको पता है मिट्टी में माचिस की तीली और चॉक रखने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।