herzindagi
image

Kitchen Hacks: फ्रिज में आधा कटा मुरझाया नींबू भी है बड़ा काम का, फेंकने से पहले एक बार ये हैक्स पढ़ लें

Sukhe Hue Nibu Ka Kya Kare नींबू को आधा काटकर फ्रिज में रखने की यह आदत कई घरों में देखने को मिलती है। कई घरों में हफ्ते के बाद इस कटे हुए नींबू की लोगों को याद आती है।
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 18:45 IST

Lemon Cleaning Hacks: अक्सर फ्रिज में आधा कटा नींबू सुखता रहता है और लोगों को यूज करना याद भी नहीं रहता। चाहे सलाद में स्वाद बढ़ाने की बात हो या फिर किसी डिश का फ्लेवर बढ़ाने की, लोग नींबू का इस्तेमाल जरूर करते हैं। हालांकि नींबू यूज करने के बाद आधा नींबू बच जाता है, तो उसे फ्रिज में रख देते हैं। वह बचे हुए नींबू को यह सोच कर रखते हैं कि बाद में काम आ जाएगा, लेकिन उन्हें याद ही नहीं रहता। ऐसे में आधा कटा नींबू फ्रिज में रखे-रखे सूख जाता है। कुछ दिनों बाद उन्हें उस नींबू की याद आती है, लेकिन उसका कोई यूज नहीं होता। अगर आपको भी लग रहा है कि अब सूखा हुआ नींबू आपके किसी काम नहीं आने वाला, तो ध्यान दें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से कटे हुआ सूखे नींबू का भी यूज कर लेंगी।

1- किचन की स्लैब और चूल्हे पर रगड़ें

  • किचन की स्लैब और चुल्हे तेल की वजह से चिपचिपे हो जाते हैं। इसकी वजह से सफाई करना मुश्किल हो जाता है।
  • अब आप बचे हुए सूखे नींबू को भी इसपर रगड़ती हैं, तो इसका चिपचिपापन खत्म किया जा सकता है।
  • इसे आप चुल्हे के साइड वाली दीवार पर भी रगड़ सकती हैं।
  • दीवार अक्सर खाने की वजह से चिपचिपी और गंदगी हो जाती है, इसलिए आप इससे सफाई कर सकती हैं।
  • नींबू रगड़ने के बाद थोड़ा गर्म पानी लें और कपड़े से उसे साफ कर लें।

2- सिंक, नल और पानी का दाग साफ करें

  • सूखे नींबू से आप सिंक और नल पर जमा पानी का दाग भी साफ कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको कोई तरकीब अपनाने की जरूरत नहीं है।
  • छिलके के साथ ही इसे नल और सींक पर रगड़ें और इस तरह निशान साफ हो जाएगा।

3. बोतल और पैन की सतह को नींबू से रगड़ें

  • बोतल चिपचिपी या उसपर जंग लग गई है, तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप पैन की सतह को रगड़ने के लिए भी आप नींबू का यूज कर सकती हैं।
  • पहले आप आधा नींबू और बेकिंग सोडा को बोतल या पैन पर लगाएं।
  • इसके बाद नींबू उसके ऊपर रगड़ें।
  • यह जंग साफ करने और चिपचिपापन दूर करने का अच्छा तरीका है।

यह विडियो भी देखें

4- बेसिन करें साफ

  • नींबू फेंकने की बजाय आप इससे बेसिन भी साफ कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, सीधा आप नींबू बेसिन पर रगड़ दें।
  • सूखे नींबू में भी रस मौजूद होता है, जो इसे जब आप बेसिन पर रगड़ती हैं, तो इससे निशान साफ करना आसान हो जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, shutterstock


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।