घर को बनाने से लेकर सजाने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं ताकि इसे सुंदर और आकर्षक बना सकें। डेकोरेशन आइटम खरीदने और घर में सजाने के कुछ समय तक हम सभी इनका खास ख्याल रखते हैं। लेकिन कुछ समय बितने और समय की कमी के कारण डेकोरेशन आइटम को साफ करना मुश्किल हो जाता है। धूल-मिट्टी जमने के कारण नया सामान भी पुराना लगने लगता है। वहीं कई बार लोग डेली सफाई करते हैं। लेकिन गलत तरीका अपनाने के कारण ये साफ होने के बजाय गंदे लगते हैं।
डेकोरेशन आइटम साफ करने के लिए जरूरी सामान
सफाई शुरू करने से पहले सबसे पहले उन जरूरी सामानों को इकट्ठा करें, जिसकी आपको जरूरत है।
- मुलायम ब्रिसल वाला ब्रश
- एक बाल्टी गर्म पानी
- हल्का डिटर्जेंट या बर्तन धोने का साबुन
- सफेद सिरका
- स्पंज या कपड़ा
- जंग परिवर्तक या जंग हटाने वाला
- जंग प्रतिरोधी पेंट
इसे भी पढ़ें-Rattan Furniture को साफ करने में होती है परेशानी, इन क्लीनिंग हैक्स को करें ट्राई
लोहे के डेकोरेशन आइटम साफ करने के लिए क्या करें
लोहे से बने सजावट के सामान को सही तरीके से साफ न करने पर इसमें जंग लगने का खतरा होता है। ऐसे में गंदगी या धूल को हटाने के लिए मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश या साफ कपड़े का उपयोग करें। सफाई के दौरान धातु की सतह पर गंदगी के खरोंच लगने से बचाने के लिए सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें। किसी भी नाजुक विवरण या डिज़ाइन को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए धीरे से ब्रश करें। अब गर्म पानी की एक बाल्टी में हल्के डिटर्जेंट या डिश सोप की थोड़ी मात्रा मिलाएं। घोल में कपड़ा डुबोकर लोहे के सामान को धीरे से रगड़ें और साफ करें।
चीनी मिट्टी से बने डेकोरेशन आइटम सामान को कैसे साफ करें
चीनी मिट्टी से बने डेकोरेशन आइटम को साफ करने के लिए सबसे पहले उसे खाली कर लें। इसके बाद इसे साफ कपड़े की मदद से साफ करें। गंदगी के जिद्दी निशानों को हटाने के लिए डिटर्जेंट के उपयोग का इस्तेमाल करें।
पिलो कवर साफ करने के लिए
सोफे से लेकर बेड को सुंदर बनाने के लिए लोग अलग-अलग डिजाइन के कुशन कवर का उपयोग करते हैं। ऐसे में इसे समय-समय पर क्लीन करना जरूरी है। सबसे पहले कुशन कवर को निकालकर अलग करें और इसे पानी में भिगाकर हल्के हाथ की मदद से साफ करें। वहीं अगर आप फर वाले कुशन का यूज कर रहे हैं, तो उस पर बेकिंग सोडा छिड़क कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सॉफ्ट ब्रश की मदद से क्लीन करें।
इसे भी पढ़ें-मानसून में लकड़ी की टोकरी और सूप में जम गई है फफूंदी, तो ऐसे करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों