
Water Heater Rod: सर्दी के मौसम में हम सभी पानी गर्म करने के लिए आमतौर पर रॉड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई लंबे समय से यूज हो रहे इमर्शन रॉड के बेकार होने पर हम सभी इसे बदल लेते हैं। अगर आप से पूछे कि पुराने और बेकार हुए वॉटर रॉड का आप क्या करती हैं, तो आपका जवाब- इसे फेंक देते हैं और क्या ही करेंगे। लेकिन आपको बता दें, कि आप चाहें तो इसका दोबारा से इस्तेमाल कर अपने बगीचे में यूज कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि डैमेज हुए रॉड का घर और बगीचे में कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल-

घर को सजाने के लिए हम सभी बाजार से अलग-अलग प्रकार के डेकोरेशन आइटम्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो बेकार वाटर रॉड का यूज कर शोपीस बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले वाटर रॉड को साफ करें। इसके बाद इसे ऊपर दो रंग से कलर करें।
इसके बाद इस पर स्पंज की मदद से टैप-टैप करते हुए कलर करें। अब एक प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर सीमेंट का घोल भरकर उसके बीच में इस रॉड को रखकर धूप में रखें। सूखने के बाद आप चाहे तो प्लास्टिक, जिसे आपने गमले या पॉट की तरह इस्तेमाल किया उसे भी पेंट कर सकती हैं। इसके बाद इसे आप शोपीस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

इमर्शन रॉड का इस्तेमाल आप मिट्टी की गुड़ाई के लिए कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास किस प्रकार का रॉड पर निर्भर करता है। अगर आपके पास सीधा दो सिंगल लाइन जैसा दिखने वाला रॉड है, तो आप इसके बीच का हिस्सा निकालकर इसे मिट्टी की गुड़ाई के लिए यूज में ला सकती हैं।
बेकार इमर्शन रॉड को रिक्रिएट कर बगीचे को सजाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए रॉड को सबसे पहले कलर करें। इसके बाद इसके नीचे ऊन से बने छोटे-छोटे बॉल बनाकर डोरी में बांधकर रॉड के निचले हिस्से पर बांधकर लटका सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।