
इलेक्ट्रिक रॉड खराब क्यों हो जाती है? अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो पहले आपको इसे यूज करने का सही तरीका पता होना चाहिए। नहाना हो, बर्तन धोने हों या फिर कपड़े, ठंड के मौसम में लोग रॉड का इस्तेमाल पानी गर्म करने के लिए सबसे ज्यादा करते हैं। इलेक्ट्रिक रॉड की खासियत यह है कि आप एक साथ ढेर सारा कम समय में गर्म कर लेते हैं। हालांकि, अगर आपने सही तरीके से यूज नहीं किया तो जितनी आसानी से यह काम करती है, उतनी ही जल्दी खराब भी हो जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिक रॉड खराब होने का कारण और सही तरीके से यूज करने के टिप्स बताएंगे। इसकी मदद से आप कई सालों तक रॉड चला पाएंगी।
बाल्टी में पानी भरने से पहले रॉड न डालें- कई बार लोग पहले रॉड बाल्टी में लगा देते हैं और बाद में पानी भरते हैं। ऐसा करने से रॉड ऊपरी वायरिंग हिस्से में पानी चला जाता है। इससे बिजली लगने का खतरा हो सकता है। इसके साथ ही, रॉड खराब भी हो जाता है। इसलिए पहले बाल्टी में पानी भरें और उसके बाद रॉड को पानी में डुबोएं फिर स्विच ऑन करें।

रॉड जल्दी खराब होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसका हीटिंग पार्ट लोग खाली छोड़ देते हैं। रॉड का हीटिंग पार्ट हमेशा पानी में पूरा डूबा होना चाहिए। अगर हीटिंग पार्ट पानी के बाहर होगा, तो बिजली से यह लगातार गर्म होता रहेगा। यही कारण है कि यह ओवरहीट होकर खराब हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- Electric Kettle हो सकता है खराब, यूज करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानें सेफ्टी टिप्स
पानी गर्म करने वाली रॉड को सही और सेफ्टी से इस्तेमाल करना जरूरी होता है। अगर आप इस बात का ध्यान रखेंगी, तो प्लास्टिक पिघल सकता है और पतला स्टील मुड़ सकता है। इसकलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की बाल्टी में ही इस्तेमाल करें।
अक्सर लोगों को देखा जाता है कि पानी गर्म होने के बाद लोग स्वीच ऑफ कर देते हैं, लेकिन तुरंत रॉड नहीं निकालते। ज्यादा देर छोड़ने से हीटिंग कॉइल जल सकता है, इससे अगली बार जब आप रॉड यूज करेंगी, तो काम नहीं करेगा।
यह सबसे खतरा है, क्योंकि शॉक लग सकता है। हमेशा हाथ सूखे रखें, तभी रॉड को पानी में डालें।

रॉड पानी से निकालने के बाद इसे लोग इसे ही नीचे फर्श पर छोड़ देते हैं। इससे तार ढीला हो जाता है और पानी रहने की वजह से यह खराब हो सकता है। आप रॉड यूज करने के बाज इसे कहीं लटका दें, ताकि पानी अपने आप टपककर सुख जाए।
इसे भी पढ़ें- Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी
यह सबसे बड़ा खतरा है। आपकी जान के लिए भी खतरनाक है। कभी भी रॉड लगे पानी में हाथ न डालें। पहले स्वीच बंद करें, उसके बाद प्लग बाहर निकालें और रॉड को बाहर हटाने के बाद ही पानी छुएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।