herzindagi
self care tips

बच्चों में कैसे डेवलप करें Self Care Skill? यहां दिए गए टिप्स आएंगे काम

Self Care Skills In Children: माता-पिता को अपने बच्चों को सेल्फ केयर स्किल जरूरी सिखानी चाहिए। ऐसे में इस लेख में जानें कि कैसे बच्चों में ये आदतें डेवलप करें...
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 21:43 IST

ज्यादातर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में सबसे आगे निकले और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। ऐसे में वह उसे ऊंची से ऊंची पढ़ाई करवाते हैं और बड़े से बड़े स्कूल में डलवाते हैं, लेकिन कई बार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बच्चा ऊंचे मकाम तक नहीं पहुंच पाता इसके पीछे कारण होता है सेल्फ केयर स्किल का डिवेलप न होना। बच्चों को पता होना चाहिए कि सेल्फ केयर स्किल कितनी जरूरी है और इसका हमारे भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बच्चों के अंदर कैसे सेल्स केयर स्किल्स को डेवलप कर सकती हैं। पढ़ते हैं आगे... 

बच्चों में कैसे डालें सेल्फ केयर स्किल्स?

  • पहले अपने बच्चों से बात करें। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करें। ऐसे में जब बच्चा आपका इमोशनल स्ट्रांग होगा तो वह भविष्य में कभी भावनात्मक रूप से कमजोर नहीं पड़ेगा। इससे अलग जब आप अपने बच्चों से बात करेंगी तो उसके अंदर आपसे बात करने की स्किल डेवलप होगी। ऐसे में वह बिना हिचक अपनी बात आपके सामने रख पाएगा। साथ ही अगर आपको कुछ गलत लगता है तो उसे सुधार भी सकती हैं।

kids tips

  • आप अपने बच्चों को उनके काम खुद करने दें। कभी-कभी माता-पिता जल्दी-जल्दी में बच्चों के सारे काम कर देती हैं, जिसके कारण बच्चों को पता ही नहीं चलता कि वह काम उनके थे जो उनके माता-पिता ने की है। ऐसे में आप अपने बच्चों से उनके सारे काम करवाएं। उदाहरण के तौर पर उन्हें खाना खुद खाने दें। उन्हें खुद ब्रश करने दें। पॉटी करने दें। साफ सफाई करने दें। हैंड वॉश करने दें। इससे बच्चों के अंदर खुद ये स्किल्स डेवलप होगी।

इसे भी पढ़ें - ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका बच्‍चा स्‍ट्रेस में है, एक्‍सपर्ट से जानें तनाव दूर करने के तरीके

  • बच्चों के अंदर लर्निंग और रीडिंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए आप अपने बच्चों के हाथ में किताब दें और उन्हें पढ़ने के लिए बोलें। ऐसे में आप उसे डिक्टेशन बोल सकती हैं या उन्हें लाइब्रेरी में ले जा सकती हैं। इससे बच्चों के अंदर पढ़ने की आदत विकसित होगी।

kids care tips (5)

  • जब बच्चा सो कर उठे तो उसकी चादर उसे खुद सवारने दें। अपने बिस्तर की खुद साफ सफाई करने दें। अपने नाइट सूट को खुद उतारने दें और बच्चे को खुद रखने दें, इससे भी बच्चे को साफ सफाई के महत्व के बारे में पता चलेगा।

इसे भी पढ़ें - पुराने तरीके नहीं छुड़ा पा रहे हैं बच्चों के हाथों से मोबाइल, अब एक बार जरूर ट्राई कर लें ये एक्सपर्ट टिप्स

  • बच्चे जब बेड पर जाएं तो उनके हाथ से मोबाइल को दूर रखें। उन्हें बताएं कि टीवी मोबाइल से दूर रहना क्यों जरूरी है। उनके अंदर कपड़े चेंज करने जैसी आदत डेवलप करें। बेड पर जाने से पहले ब्रश करना सिखाएं, इससे बच्चों की सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।