जिद्दी दागों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये नेचुरल स्क्रबर, घर का कोना-कोना हो जाएगा साफ

घर में कई अलग-अलग जगहों पर जिद्दी दाग लगे होते हैं, जिन्हें साफ करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप इन्हें साफ करने के लिए नेचुरल स्क्रबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
image

जिद्दी दागों को साफ करना वाकई बहुत मुश्किल हो सकता है। किचन काउंटर से लेकर टाइलों पर अक्सर जिद्दी दाग लग जाते हैं और फिर उन्हें साफ करने में बहुत अधिक समय व मेहनत लगती है। कई बार लोग इन जिद्दी दागों को मिटाने के लिए हार्श केमिकल्स या फिर महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। जबकि आपको इसकी जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो कुछ नेचुरल स्क्रबर की मदद से अपने घर में मौजूद जिद्दी दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

ये नेचुरल स्क्रबर अलग-अलग सरफेस पर जेंटल होते हैं, लेकिन ये दागों को अधिक बेहतर तरीके से साफ करते हैं। इतना ही नहीं, इन स्क्रबर को बनाने के लिए बहुत सी सामग्री आपकी पेंट्री में पहले से ही मौजूद होंगी, इसलिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही नेचुरल स्क्रबर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर में मौजूद जिद्दी दागों का बेहद आसानी से सफाया कर सकते हैं-

नींबू और नमक स्क्रब

using-baking-soda-organic-cleaning-house-products_23-2148824664

मेंटल से लेकर वुड व कटिंग बोर्ड पर लगे दागों को साफ करने के लिए नींबू और नमक की मदद से स्क्रब किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप पहले नींबू को आधा काटें। अब दाग पर नमक छिड़कें और फिर इसे नींबू की मदद से रगड़ें। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और नमक की खुरदरी बनावट मिलकर दागों को हटाने का काम करती है। इस तरीके से जिद्दी दागों को साफ करना काफी आसान हो जाता है।

विनेगर और कॉर्नस्टार्च स्क्रब

ग्लास, विंडो या मेटल सरफेस पर लग दागों को साफ करने के लिए आप व्हाइट विनेगर और कॉर्नस्टार्च की मदद से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप सबसे पहले कॉर्नस्टार्च और सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे उस दाग पर लगाएं। जिद्दी दाग और धब्बे हटाने के लिए कपड़े या स्पंज की मदद से इसे रगड़ें।

नारियल तेल और बेकिंग सोडा स्क्रब

अक्सर रसोई के सरफेस व किचन अप्लाइंस पर जिद्दी दाग लग जाते हैं। इन दागों को क्लीन करने के लिए आप नारियल तेल और बेकिंग सोडा की मदद से स्क्रब बनाएं। इसके लिए आप नारियल तेल और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे दाग पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब आप इसे स्कब्र करें। अब आप इसे साफ करें। यह चिपचिपी व ग्रीसी जगहों को साफ करने में मददगार है।

यह भी पढ़ें-सफेद प्लास्टिक की कुर्सी पर जम गया है जिद्दी मैल? इन आसान ट्रिक्स से हो जाएगी चकाचक

नमक और विनेगर से बनाएं स्क्रब

अगर आप चाहें तो व्हाइट विनेगर और नमक की मदद से स्क्रब बनाकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर दाग बहुत जिद्दी हो तो इसमें नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है। इसके लिए आप 1/2 कप नमक और 1/2 कप व्हाइट विनेगर को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आप तैयार मिश्रण को दाग पर लगाएं और ब्रश या स्पॉन्ज से स्क्रब करें। अंत में, पानी की मदद से अच्छी तरह धो लें।

कैस्टाइल सोप और बेकिंग सोडा स्क्रब

stain remover

कैस्टाइल साबुन, बेकिंग सोडा और गर्म पानी की मदद से भी स्क्रब बनाया जा सकता है। यह कपड़ों से लेकर कारपेट व फर्नीचर के दागों को हटाने में मददगार है। इतना ही नहीं, इससे महक भी दूर हो जाती है। इसके लिए आप कैस्टाइल सोप कैस्टाइल साबुन और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब इसे कपड़े व कारपेट पर लगे दागों पर लगाएं। हल्के से रगड़ें और गर्म पानी से धोएं।

यह भी पढ़ें-Isha Ambani को मिला 'Icon Of The Year Award', कई लोगों की सालाना सैलरी के बराबर है इवेंट में पहनी ड्रेस की कीमत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP