Party Wear Sweater को धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?

महिलाएं अपने वुलन कपड़ों की सफाई करते वक्त कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिससे उनका पार्टी वियर स्वेटर खराब हो जाता है। आज हम आपको इससे बचने के टिप्स बताएंगे

woolen cleaning  clothes in hindi

Sweater Cleaning Tips:कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मियों के मौसम की शुरुआत होने को है। ऐसे में, महिलाएं अपने सारे शॉल-स्वेटर को पैक करके वार्डरोब में रखने की तैयारी में है। इसके लिए गरम कपड़े की साफ-सफाई भी जारी है। हालांकि, स्वेटर को धोते वक्त औरतें कई गलतियां कर देती है्ं, जिससे स्वेटर एक पल में ही खराब हो जाते हैं। खास कर ये समस्या पार्टी वियर स्वेटर के साथ होती है। क्योंकि इसमें डिजान के तौर पर कढ़ाई भी किए होते हैं। ऐसे में इसे धोते वक्त काफी समझदारी से काम लेना होता है। तो चलिए यहां जानते हैं कि पार्टी वियर स्वेटर को वॉश करत समय क्या नहीं करनी चाहिए।

पार्टी वियर स्वेटर को धोते वक्त न करें ये गलतियां(What Precautions Should Be Taken While Washing Woolen Clothes)

how do you clean woolen sweater

निचोड़ने से खराब हो सकते हैं इसके वर्क

how to wash party wear sweater at home

कई बार महिलाएं पीर्टी वियर स्वेटर को वॉश करते वक्त इसे भी आम कपड़ों की तरह निचोड़ कर इसका पानी निकालने की कोशिश करती हैं। हालांकि, ऐसा करने से बचना ही बेहतर रहेगा। क्योंकि ऐसा करने से स्वेटर में जो थोड़ी बहुत वर्क है, वह खराब हो सकती है। यही नहीं, स्वेटर को मरोड़ने से आपके चटकदार फैब्रीक पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

ब्रश से न रगड़ें

how to wash party wear sweater

पार्टी वियर स्वेटर में कई तरह के मैटेरियल जैसे स्टोन वर्क या मोतियों की हल्की कढ़ाई आदि हो सकते हैं। ऐसे में कपड़े धोने वाले ब्रश का अगर इन वुलन क्लोथ पर यूज करेंगे तो ये जल्दी खराब हो सकते हैं। साथ ही अगर आपके स्वेटर में मोटी-मोटी जालियां बनी हैं, तो भी आपको बड़े ध्यान से इसे धोने की जरूरत है। तेजी से इनपर रब करने से इसके लुक बेकार हो सकते हैं।

हार्ड डिटर्जेंट को करें इग्नोर

किसी भी तरह के गर्म कपड़ों को कभी भी हार्ड डिटर्जेंट में धोने से बचना चाहिए। क्योंकि ये गलती आपके महंगे स्वेटर को एक ही पल में खराब कर सकती हैं। यही नहीं, इसका सीधा असर स्वेटर की प्रकृति पर भी पड़ सकती है। यानी स्वेटर के गर्म करने की कैपेसिटी खत्म या कम हो सकती है। कोशिश करें की इसकी सफाई सॉफ्ट लिक्वीड से ही करें। ऐसा करने से आपके स्वेटर की लाइफ भी बढ़ेगी।(वेलवेट सूट वॉशिंग टिप्स)

इसे भी पढ़ें-कभी पीली नहीं पड़ेगी सफेद बनियान, बस करना होगा ये 3 उपाय

वॉशिंग मशीन में डालने की न करें गलती

should sweaters be dry cleaned

महिलाओं के पार्टी वियर स्वेटर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए डिजाइनर्स इसमें तरह-तरह की कढ़ाई और छोटे-छोटे डिजाइन्स बने होते हैं। ऐसे में अगर आप इन स्वेटर्स को फटाफट साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन में डालेंगी, तो ये खराब हो सकते हैं। आप कोशिश करें कि इन वुलन आइटम को कम से कम धोएं और जब भी धोएं तो इसे हल्के हाथों से ही वॉश करें।(कपड़ों को चमकाने का आसान तरीका)

इसे भी पढ़ें-वूलन कूर्ती पर लग गया है हल्दी का दाग, तो बिना ब्रश के इस तरह हो जाएगा गायब

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP