herzindagi
astro remedies

उड़द की दाल के करें ज्योतिष उपाय, बन सकते हैं बिगड़े काम

दाल जितना हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। उसी प्रकार ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से भी इसका विशेष महत्व है। दान से संबंधित कुछ ज्योतिष उपाय बताए गए हैं, जिसे करना बेहद जरूरी है। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-08-03, 16:53 IST

ज्योतिष शास्त्र में सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है। आपने कई बार देखा होगा कि व्यक्ति को कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। वहीं परेशानियां भी उन्हें घेरने लगती हैं। इसके पीछे वास्तु और कुंडली में  स्थित दोष हो सकता है। बता दें, ज्योतिष शास्त्र में उड़द दाल की उपायों के बारे में खास बताया गया है।

जिसे करने से व्यक्ति की कुंडली में स्थित दोष दूर हो सकते हैं और उसके जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है। तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से उड़द की दाल के कुछ उपायों को करने के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

उड़द की दाल के 5 दाने घर के बाहर फैलाएं, बन सकते हैं बिगड़े काम 

urad dal

अक्सर आपने देखा होगा कि व्यक्ति कितनी भी मेहनत कर ले। उसके काम बेवजह बिगड़ने लग जाते हैं। ऐसे में बिगड़े काम को बनाने के लिए 5 दाने काली उड़द की दाल लें और घर के बाहर संध्या (संध्या पूजा नियम) के समय फैलाकर रख दें। इससे आपके काम में आ रही रुकावटें दूर हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें - व्यापार में आ रही हैं बाधाएं तो ज्योतिष के ये उपाय आजमाएं

उड़द की दाल के 2 दानें अपनी दुकान के दोनों कोने पर रखें, कारोबार में मिल सकती है सफलता 

अगर आप नया व्यवसाय कर रहे हैं, तो अपनी दुकान के दोनों कोने पर दो काली उड़द की दाल रख दें। ऐसा करने से आपको जल्द कारोबार में सफलता मिल सकती है। 

शनि मंदिर में काली उड़द की दाल चढ़ाएं, मिल सकता है मनचाहा वर 

शनिवार के दिन शनि मंदिर जाएं और काली उड़द की दाल चढ़ाएं। इससे अगर आपके विवाह (विवाह अड़चन दूर करने के उपाय) में किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही होगी, तो वह दूर हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - यात्रा करने से पहले अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, नहीं आएगी कोई अड़चन

बेडरूम में काली उड़द की दाल में मेंहदी मिलाकर रखें, दांपत्य में आ सकती है खुशहाली 

अगर पति-पत्नी के बीच आय दिन झगड़े होते रहते हैं, तो अपने बेडरूम में काली उड़द की दाल में मेंहदी मिलाकर रखें। इससे शादीशुदा जिंदगी में आ रही तनाव दूर हो सकती है। 

पैसों की तंगी से हैं परेशान, तो 5 उड़द की दाल दही में मिलाकर पीपल के नीचे रखें

अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है, तो शनिवार के दिन दही में 5 उड़द की दाल और चुटकीभर सिंदूर मिलाकर पीपल के पेड़ के नीचे रखें। इस उपाय को आप लगातार 5 शनिवार तक करें। इससे आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। 

बुरी नजर से बचने के लिए काली उड़द से उतारें नजर 

urad daal upay

मंगलवार और शनिवार के दिन काली उड़द की दाल लें और उसे अपने सिर से 7 बार फेरें और चौराहे पर फेंक दें। इससे बुरी नजर उतर सकती है।

 

अगर आपके जीवन में कोई बाधा आ रही है, तो उड़द दाल से जुड़े इन नियमों को अपनाएं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।