herzindagi
expert tips for travelling

यात्रा करने से पहले अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, नहीं आएगी कोई अड़चन

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप यात्रा को सफल बनाना चाहते हैं, तो कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी यात्रा को मंगलकारी बना सकते हैं और इससे आपके यात्रा में किसी प्रकार की कोई भी बाधा नहीं आएगी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-08-02, 17:43 IST

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के हिसाब से देखा जाए, तो यात्रा से संबंधित कई सारी ऐसी चीजें बताई गई हैं। जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपनी यात्रा को सफल और मंगलकारी बना सकता है। अगर आप किसी भी तरह की तैयारी कर रहे हैं, तो यात्रा को सफल बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

कई बार ऐसा होता है कि लोग वाहन दुर्घाटना के शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि यात्रा करने के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

धार्मिक यात्रा करने से पहले संकल्प अवश्य लें 

travel

किसी भी धार्मिक यात्रा पर जाने के दौरान सबसे पहले अपने अराध्य के नाम लें और संकल्प लें। इससे आपकी यात्रा सफल होगी और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। 

यात्रा करने से पहले करें कुलदेवी और देवता की पूजा 

आप किसी भी तरह की यात्रा पर जा रहे हैं। तो यात्रा करने से पहले परिवार के सभी सदस्यों को कुलदेवी और देवता की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें - कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति से बनते हैं विदेश यात्रा के योग, उन्हें मजबूत करने के उपाय

यात्रा करने से पहले कभी अधूरी पूजा न करें

कई बार ऐसा होता है, कि यात्रा के चलते हम अधूरी पूजा करते हैं। इससे हादसे की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसलिए यात्रा पर जाने से पहले कुलदेवी और देवता की विधिवत पूजा करें। 

यात्रा करने से पहले करें वाहन की पूजा 

अगर आप गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं, तो उससे पहले इसकी पूजा अवश्य करें। घर से निकलने से पहले नींबू (नींबू के उपाय) लें और उसे गाड़ी के पहियों की नीचे रखकर उस गाड़ी से फिर यात्रा करें। इससे आपकी यात्रा में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आएगी। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - विदेश जाने का वीजा आसानी से नहीं मिल पा रहा है तो ज्योतिष के ये उपाय आएंगे काम

यात्रा करने से पहले सूतक का खास रखें ध्यान

travel astro tips

तीर्थ यात्रा पर जानें से पहले सूतक का विशेष ध्यान रखें। अगर सूतक काल है, तो यात्रा कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए। 

यात्रा पर जाने से पहले अपना सीधा पैर घर से बाहर निकालें

अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं, तो घर से निकलने के दौरान अपना सीधा पैर घर से बाहर निकालें और गाय को रोटी (रोटी नियम) खिलाएं। इससे आपकी यात्रा मंगलमय हो सकती है।

 

अगर आप भी यात्रा कर रहे हैं, तो इससे पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।