ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के हिसाब से देखा जाए, तो यात्रा से संबंधित कई सारी ऐसी चीजें बताई गई हैं। जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपनी यात्रा को सफल और मंगलकारी बना सकता है। अगर आप किसी भी तरह की तैयारी कर रहे हैं, तो यात्रा को सफल बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
कई बार ऐसा होता है कि लोग वाहन दुर्घाटना के शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि यात्रा करने के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
धार्मिक यात्रा करने से पहले संकल्प अवश्य लें
किसी भी धार्मिक यात्रा पर जाने के दौरान सबसे पहले अपने अराध्य के नाम लें और संकल्प लें। इससे आपकी यात्रा सफल होगी और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।
यात्रा करने से पहले करें कुलदेवी और देवता की पूजा
आप किसी भी तरह की यात्रा पर जा रहे हैं। तो यात्रा करने से पहले परिवार के सभी सदस्यों को कुलदेवी और देवता की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें -कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति से बनते हैं विदेश यात्रा के योग, उन्हें मजबूत करने के उपाय
यात्रा करने से पहले कभी अधूरी पूजा न करें
कई बार ऐसा होता है, कि यात्रा के चलते हम अधूरी पूजा करते हैं। इससे हादसे की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसलिए यात्रा पर जाने से पहले कुलदेवी और देवता की विधिवत पूजा करें।
यात्रा करने से पहले करें वाहन की पूजा
अगर आप गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं, तो उससे पहले इसकी पूजा अवश्य करें। घर से निकलने से पहले नींबू (नींबू के उपाय) लें और उसे गाड़ी के पहियों की नीचे रखकर उस गाड़ी से फिर यात्रा करें। इससे आपकी यात्रा में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आएगी।
इसे जरूर पढ़ें -विदेश जाने का वीजा आसानी से नहीं मिल पा रहा है तो ज्योतिष के ये उपाय आएंगे काम
यात्रा करने से पहले सूतक का खास रखें ध्यान
तीर्थ यात्रा पर जानें से पहले सूतक का विशेष ध्यान रखें। अगर सूतक काल है, तो यात्रा कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए।
यात्रा पर जाने से पहले अपना सीधा पैर घर से बाहर निकालें
अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं, तो घर से निकलने के दौरान अपना सीधा पैर घर से बाहर निकालें और गाय को रोटी (रोटी नियम) खिलाएं। इससे आपकी यात्रा मंगलमय हो सकती है।
अगर आप भी यात्रा कर रहे हैं, तो इससे पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों