image

Annapurna Jayanti Daan 2025: अन्नपूर्णा जयंती के दिन करें इन 5 चीजों का दान, घर में नहीं होगी अन्न-धन की कमी

माता अन्नपूर्णा को हमेशा से ही समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन ही उनका अवतरण हुआ था। इसी वजह से मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती के रूप में मनाया जाता है। आइए जानें इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 19:00 IST

अन्नपूर्णा जयंती का पर्व मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन ही मनाया जाता है और इस दिन माता अन्नपूर्णा की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन माता अन्नपूर्णा का अवतरण हुआ था, इसलिए ये दिन अन्नपूर्णा जयंती के रूप में मनाया जाता है। हर साल अन्नपूर्णा जयंती मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन ही मनाई जाती है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ माता अन्नपूर्णा की पूजा भी की जाती है। मान्यता है कि माता अन्नपूर्णा की पूजा करने से घर पर अन्न का भंडार हमेशा लगा रहता है और अन्न-धन की कमी नहीं होती है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप इस दिन कुछ विशेष उपाय आजमाएं और कुछ चीजों का दान करें तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रह सकती है। यही नहीं इससे आपके घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि आपको अन्नपूर्णा जयंती के दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है और इससे आपके जीवन में क्या लाभ हो सकते हैं।

अन्नपूर्णा जयंती पर चावल का दान

अन्नपूर्णा जयंती पर यदि आप चावल का दान करती हैं तो आपका चंद्रमा मजबूत होता है। चूंकि इस दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा भी है, इसलिए चावल का दान करने से चंद्रमा का आशीर्वाद बना रहता है और घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होने के साथ व्यक्ति की मानसिक स्थिति भी अच्छी होती है। इस दिन चावल का दान गुरु बृहस्पति को भी मजबूत करने में मदद करता है। यदि आपके वर्कप्लेस में कोई भी समस्याएं आ रही हैं, या करियर में बाधा आ रही है तो आपको चावल का दान किसी जरूरतमंद को जरूर करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Margashirsha Purnima Daan 2025: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, बन सकते हैं बिगड़े हुए काम

अन्नपूर्णा जयंती पर राई का दान

अन्नपूर्णा जयंती पर राई का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आपकी कुंडली में राहु की दशा चल रही है या साढ़े साती का प्रभाव है तो आपको अन्नपूर्णा जयंती यानी कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन राई का दान जरूर करना चाहिए।

mustard seeds upay

सरसों को राहु से जुड़ा मसाला माना जाता है इसी वजह से अन्नपूर्णा जयंती पर यदि आप इस मसाले का दान करती हैं तो राहु मजबूत होने के साथ अन्न-धन की कभी भी कमी नहीं होती है।

अन्नपूर्णा जयंती पर गेहूं का दान

गेहूं को हमेशा से ही ऐसे अनाज के रूप में देखा जाता है जो समृद्धि का प्रतीक होता है। यदि आप अन्नपूर्णा जयंती के दिन इस एक अनाज का दान करती हैं तो घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और जीवन में सौभाग्य बना रहता है। यही नहीं अगर कुंडली में सूर्य और बृहस्पति की स्थिति ठीक नहीं है तो आपको गेहूं का दान जरूर करना चाहिए। गेहूं का दान करने से व्यक्ति को आर्थिक लाभ होने के साथ उसके सम्मान में भी वृद्धि होती है।

इसे जरूर पढ़ें: Margashirsha Purnima Upay 2025: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें ये 3 काम, घर में टिका रहेगा धन

urad dal donation on annapurna jayanti

अन्नपूर्णा जयंती पर उड़द दाल का दान

यदि आप अन्नपूर्णा जयंती पर उड़द दाल या काली चीजों का दान करेंगी तो शनि के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है। इस दिन आपको काले कपड़े या काले अनाज का दान करने की सलाह दी जाती है। इस तरह के दान से जीवन में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है और नवग्रहों को मजबूत करने में मदद मिलती है। इस तरह का दान किसी भी तरह की बाधा को दूर करने में मदद करता है।

अगर आप भी अन्नपूर्णा जयंती के दिन इनमें से किसी भी चीज का दान करेंगी तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और अन्न की कमी नहीं होगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;