जुलाई के महीने में कई फिल्में आपके और वेबसीरीज OTT प्लैटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। जिसका इंतजार फैंस लंबे से कर रहे थे। दरअसर Netflix ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जुलाई में आने वाली फिल्मों और सीरीज की तरीख शेयर की है, जिसमें जुलाई में आने वाली फिल्मों को शामिल किया गया है। बता दें कि हमने इस लेख में केवल हिंदी फिल्मों और वेब शो को इस लिस्ट में रखा है। आइए जानते हैं आखिर कौन-कौन सी फिल्में वेब सीरीज और फिल्में जुलाई में दस्तक देने वाली हैं।
जादूगर- (Jaadugar)
सचिव के किरदार में गदर काटने के बाद हमारे जीतू भइया जादूगर बनकर नजर आने वाले हैं। Netflix पर जीतेंद्र की फिल्म ‘जादूगर’ 15 जुलाई को OTT पर रिलीज होगी। फिल्म में जीतेंद्र एक लड़की का दिल जीतने के लिए फुटबॉल के मैदान में लड़ते नजर आएंगे। स्टार कास्ट की बात करें तो जींतेद्र के साथ आरुषि शर्मा और जावेद जाफरी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
मसाबा-मसाबा सीजन 2-
सीजन 1 में धमाल मचाने के बाद मां नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा सीजन 2 के साथ तैयार हैं। बता दें कि इस सीरीज का सीजन 2 29 जुलाई को रिलीज होगा। सोनम नायर द्वारा निर्देशित सिरीज में आपको सोशल मीडिया इन्फ्लूअंसर करीमा बैरी, बरखा सिंह, कुशा कपिला, अरमान सिंह और राम कपूर भी नजर आने वाले हैं।
Indian Predator The Butcher Of Delhi-
अगर आप एक क्राइम बेस्ड थ्रिल वेबसीरीज देखना चाहते हैं। तो ओटीटी पर आपको एक सनकी किलर की कहानी मिलने वाली है। Indian Predator The Butcher Of Delhi क्राइम थ्रिलर है। जो कि आपको अंदर तक झकझोर देगी।
आयशा सूद द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज की कहानी फेमस किताब ‘इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही’ पर आधारित है। सीरीज में दिखाया गया है कि किन परिस्थियों के चलते एक एक आदमी हत्यारा बन जाता है। यह वेब सीरीज 20 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है। ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक कहानी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
Ranveer Vs Wild With Bear Grylls-
रणवीर सिंह अपनी एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्हें एडवेंचर पर देखना बेहद दिलचस्प होगा। बता दें कि रील लाइफ से निकलर इस रणवीर सिंह रियल लाइफ में खतरों का सामना करने वाले हैं। रणवीर जल्द ही बेयर ग्रिल्स को सुपरहिट एडवेंचर शो रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स में नजर आएंगे। इस एपिसोड का ट्रेलर आ रिलीज हो चुका है और जुलाई के महीने में आने को तैयार है। रणवीर को इस अवतार में देखने के लिए फैंस जरूर एक्साइटेड होंगे
मेजर
एक्टर अदिवि शेष का नाम तेलुगू सिनेमा में बेहद फेमस है। फिल्म ‘मेजर’ 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले पर आधारित है। जिसमें मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी दिखाई गई है। अगर आप एक देश भक्ति से भरी फिल्म देखना चाहते हैं तो मेजर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यह फिल्म 2 जुलाई को रिलीज होने को तैयार है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
तो ये थीं कुछ ऐसी फिल्में और वेब सीरज जो जुलाई में धमाल मचाने को तैयार हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही फिल्म की जानकारियों लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।