
शेफाली शाह अपनी मच अवेटेड वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 के साथ कमबैक कर चुकी हैं। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ऐसे में इसके तीसरे सीजन का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था। अब फाइनली इसके तीसरे सीजन की स्ट्रीमिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बार शेफाली शाह के साथ इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी की भी एंट्री हो चुकी है। यह सीरीज साल 2012 में दिल्ली में हुई एक ऐसी वारदात पर बनी है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था। वो क्या घटना थी और इस सीरीज को आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन, बेबी फलक कांड से प्रेरित है। यह साल 2012 में दिल्ली में हुआ एक ऐसा कांड है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिय था था। बात जनवरी, 2012 की है, जब दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक किशोरी 2 साल की बच्ची को लेकर पहुंची थी और खुद को बच्ची की मां बताया था। बच्ची के शरीर पर कई चोटे थीं, खोपड़ी की हड्डी और हाथ टूटे हुए थे और शरीर पर इंसानों के काटने और जलने के निशान थे। बाद में पता चला था कि उस बच्ची की मां मानव तस्करी की शिकार हुई थी। बेबी फलक की मार्च, 2012 में मौत हो गई थी। इससे पहले इस वेब सीरीज के दो सीजन निर्भया गैंगरेप केस और कच्छा बनियान गिरोह से जुड़ी घटनाओं पर आधारित थे।
View this post on Instagram
दिल्ली क्राइम 3 मानव तस्करी के नेटवर्क पर फोकस्ड है। हमेशा की तरह डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी यानी शेफाली शाह इस मामले को सुलझाना शुरू करती हैं। यह सीरीज आज यानी 13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीजन में हुमा कुरैशी, मयंक तिवारी, तनुज चोपड़ा और अनु सिंह चौधरी जैसी किरदार भी हैं। इस सीरीज को रिची मेहता के डायरेक्ट किया है। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी और लिखा, "ऐसा क्राइम जो हर हद को पार कर देता है...एक ऐसा अपराधी जो हर लाइन क्रॉस कर जाता है। मैडम सर और उनकी टीम बड़ी दीदी से मुकाबला करती है। दिल्ली क्राइम सीजन 3...13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर।"
Delhi Crime Season 3 को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अपनी स्टोरीज के जरिए, हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।