घर का कोना-कोना दिल को सुकून और दिमाग को आराम देता है। लेकिन सबसे ज्यादा सुकून बेडरूम में पहुंचकर मिलता है। बेडरूम में कदम रखते ही पूरे दिन की भागदौड़ और थकान मिट जाती है, ऐसे में इसका खास होना जरूरी हो जाता है। बेडरूम अगर मनमुताबिक ना बना हो तो यह मानसिक तौर पर थका और परेशान कर देने वाला हो सकता है।
सुकून और आराम देने वाले बेडरूम की चाहत हर किसी को होती है, फिर चाहे जगह कम हो ज्यादा। ज्यादा जगह में जैसे चाहें वैसे सामान रख सकते हैं, लेकिन कम स्पेस में एडजस्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपने बेडरूम को खास बनाना चाहती हैं और कम जगह की वजह से समझ नहीं पा रही हैं कि क्या करें और कैसे करें। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम ऐसे कुछ टिप्स यहां बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।
छोटे बेडरूम का मेकओवर करने के लिए सबसे पहले फर्नीचर पर फोकस करें। बेडरूम के लिए सही साइज के बेड को सेलेक्ट करें। ज्यादा बड़ा बेड लेने से बचें और ऐसा साइज सेलेक्ट करें, जिसे रखने के बाद भी कमरे में थोड़ी जगह बच सके। बॉक्स वाला बेड लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इससे बहुत सारा सामान बेड में ही आ जाता है।
अगर आपका कमरा छोटा है, तो मल्टीफंक्शनल फर्नीचर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दीवार पर लटकाने वाले और फोल्डेबल टेबल-चेयर, मल्टीफंक्शन फर्नीचर में आते हैं।
बेडरूम का मेकओवर करते समय ऐसी शेल्व्स लें, जो दीवार पर फिक्स हो जाएं। शेल्व्स को फ्लोटिंग डिजाइन में लगाएं, यह बहुत सारी जगह बचाने में मदद करती हैं।
इसे भी पढ़ें- अपने बेडरूम को करना चाहते हैं अप-टू-डेट? तो इस ट्रेंड को कर सकते हैं फॉलो
अगर बेड रखने के बाद ड्रेसिंग टेबल की जगह नहीं बची है, तो आप शीशा दीवार पर भी लगवा सकती हैं। दीवार पर शीशा लगवाना आपको अगर पसंद नहीं है तो ऐसी अलमारी खरीद सकती हैं, जिसके दरवाजे पर शीशा लगा हो।
यह विडियो भी देखें
छोटे कमरों में हल्के रंगों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। हल्के रंगों का इस्तेमाल करने से जगह बड़ी लगती है, ऐसे में सफेद, लाइट ग्रे या पेस्टल शेड्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। बेडरूम की एक दीवार को आप फीचर वॉल बना सकती हैं, इससे कमरा स्टाइलिश लगता है। फीचर वॉल बनवाने के लिए कमरे की मेन वॉल को गहरा रंग और अन्य दीवारों को हल्के रंग से पेंट करवाया जा सकता है।
छोटे बेडरूम को बड़ा लुक देने के लिए पर्दों को सीलिंग से लेकर जमीन तक लटकाएं। खिड़की तक लटकने से आपका कमरा छोटा दिखाई देता है और लुक भी अच्छा नहीं आता है। बेडरूम के लिए सही पर्दे चुनना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें- मिनटों में चमकेगा आपका ड्राइंग रूम, अपनाएं ये क्लीनिंग हैक्स
बेडरूम में लाइटिंग का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप बेडरूम में भड़कीली लाइट्स लगाती हैं तो यह आपको सुकून देने की बजाए परेशान कर सकती है। बेडरूम में कूल टोन वाली लाइट्स लगा सकती हैं।
बेडरूम में बिस्तर के पास रग्स और कारपेट भी रख सकती हैं। रग्स और कारपेट कमरे को रॉयल और कम्फी लुक देने में मदद करते हैं।
बेडरूम में ज्यादा सजावट करने से बचें। बड़ी-बड़ी तस्वीरों और फ्रेम की जगह छोटे आकार वाली फोटोज लगाएं। साथ ही आप बेडरूम में कुछ पौधे भी रख सकती हैं, यह ऑक्सीजन के साथ-साथ दिमाग को शांति भी देने में मदद करते हैं। बेडरूम की सजावट करते समय मिनिमलिस्ट अप्रोच को फॉलो करें। कम सामान और साफ-सुथरा कमरा ज्यादा खूबसूरत लगता है।
कम स्पेस में कैसे बेडरूम का मेकओवर किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।