herzindagi
Speed Clean Your Living Room

मिनटों में चमकेगा आपका ड्राइंग रूम, अपनाएं ये क्लीनिंग हैक्स

ड्राइंग रूम की सही तरीके से सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी है। ड्राइंग रूम में ही हम अपने मेहमानों को बैठाते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-05-19, 13:30 IST

ड्राइंग रूम में सजावट का काफी सामान रखते हैं। इसे घर का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी कहा जाता है। हालांकि कई लोग सजावट के कारण ड्राइंग रूम की साफ- सफाई करना भूल जाते हैं। अगर आप भी अपने ड्राइंग रूम की सही तरीके से सजावट करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने ड्राइंग रूम को मिनटों में चमका सकती हैं। 

फर्श की सफाई

ड्राइंग रूम में आप लोगों को चप्पल- जूते पहनकर आने से साफ मना कर दें। ऐसे में आपका घर कम गंदा होदा। अगर आपने ड्राइंग रूम में कारपेट बिछा रखा है तो इसे साफ करने के लिए आपको ब्रश की मदद लेनी होगी। हार्ड ब्रश की मदद से आप इसकी सफाई कर सकते हैं। वहीं महीने में एक बार आप इसे हटाकर पूरे फर्श की सफाई करें तभी यह साफ रह सकता है। 

दीवारों पर लगाए वॉलपेपर 

best wallpapers design to buy online

अगर आपके दीवार ज्यादा गंदा हो गए हैं तो आप कम बजट में दीवारों पर वॉलपेपर भी लगा सकती हैं। वॉलपेपर आपको घर कलर का मिल जाएगा। साथ ही कलर करवाने से कम खर्च वॉलपेपर लगाने में आता है। ऐसे में आपको दीवारों पर वॉलपेपर जरूर लगाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- लिविंग रूम को रि-अरेंज करते समय फॉलो करें ये टिप्स

पर्दे जरूर साफ करें

पर्दे में धूल होते हैं जो हमारे ड्राइंग रूम को और भी ज्यादा गंदा कर देता हैं। ऐसे में आपको अपने ड्राइंग रूम की सफाई करनी हैं तो आपको अपने ड्राइंग रूम के पर्दे को बदलना चाहिए। पर्दा बदलने से आपके ड्राइंग रूम को नया लुक भी मिलता है। साथ ही इसकी मौजूद गंदगी भी साफ हो जाती हैं जिससे आपका ड्राइंग रूम और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। 

इसे भी पढ़ें- Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

 

Image Credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।