herzindagi
low budget movies 2025 name

Biggest low budget Movies of 2025: ये हैं साल 2025 की कम बजट में बनी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

साल 2025 में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने कम बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया। नीचे देखें उन फिल्मों के नाम-
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 18:24 IST

Low Budget Movies Hit On Box Office: साल 2025 फिल्मों की दुनिया में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई। इसमें से कुछ ने थियटर पर रिलीज होते ही दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, तो वहीं कुछ फ्लॉप साबित हुई। हालांकि इसमें से कई ऐसी फिल्में रही, जिन्हें बनाने में कम बजट खर्च किया गया, लेकिन सिनेमाघरों में आते ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस लेख में आज हम आपको कम बजट वाली फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गईं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं।

सैयारा

Saiyara movie box office collection

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा, जो महज 45 करोड़ में बनी थी। उसने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा अलाम खान, शान आर ग्रोवर , शाद रंधावा, वरुण बडोला और राजेश कुमार नजर आए थे। इस फिल्म अनीत और अहान दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इसे भी पढ़ें-  Kriti Sanon Movies: 'तेरे इश्क में' के रिलीज से पहले ओटीटी पर देखें कृति सेनन की लुका छुपी-दो पत्ती समेत ये 5 धांसू फिल्में

महावतार नरसिम्हा

Mahavatar Narasimha mythological drama

30 करोड़ के बजट में बनी महावतार नरसिम्हा पौराणिक और एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमें कहानी को  VFX और 3डी फॉर्मेट में दिखाया गया था। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

 थुडारम

साउथ फिल्म थुडारम जिसे 28 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म में शोबना, प्रकाश वर्मा, मनियन पिल्ला राजू और भारती राजा जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

लोका चैप्टर वन- चंद्रा

35 करोड़ रुपये में बनी लोका चैप्टर वन- चंद्रा फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 303 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा का किरदार निभाया है, जो बेंगलुरु आती है और अंग तस्करी गिरोह से उलझ जाती है, जिससे यह एक फंतासी-थ्रिलर बनती है जो मलयालम लोककथाओं पर आधारित है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर  देख सकते हैं।

मिराई

50-60 करोड़ के बजट में बनी तेज सज्जा की फिल्म मिराई ने करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी में मिराई एक ऐसे योद्धा की कहानी सुनाती है, जिसे 9 ग्रंथों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

सू फ्रॉम सो

Soo From So low budget hit

6 करोड़ रुपये के बजट में बनी सू फ्रॉम सो फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी यह फिल्म अशोक नाम के एक लापरवाह युवक की कहानी है, जिसके बारे में गांव में यह अफवाह फैल जाती है कि उस पर एक भूत का साया है, और इससे गांव में कई हास्यपूर्ण और अलौकिक घटनाएं घटती हैं।

इसे भी पढ़ें-  OSCAR Award 2026 की रेस में शामिल हुई एनिमेटेड फिल्म Mahavatar Narasimha, यहां जानें और किन फिल्मों को किया गया शॉर्टलिस्ट

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।