एक्सपर्ट से जानें अपने घर के लिए बजट प्लान करने का सही तरीका

अगर आप अपने घर के लिए सही तरह से बजट प्लान करना चाहती हैं तो आप एक्सपर्ट से जान सकती हैं कि बजट प्लान करने का सही तरीका क्या है। 

home budget making tips in hindi
home budget making tips in hindi

आपने कई बार ऐसा नोटिस किया होगा किया होगा कि आप हर माह अपने खर्चों में भी काफी कटौती करती हैं लेकिन फिर भी महीने के आखिर तक आते-आते पैसे खत्म हो जाते हैं और सेविंग्स भी नहीं हो पातीं। घर-परिवार की इमरजेंसी की जरूरतों और भविष्य को देखते हुए महिलाओं के लिए बचत करना बहुत जरूरी है।

अगर आप अपने घर के लिए बजट प्लान करने का सही तरीका जानना चाहती हैं। तो चलिए इस लेख में आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल के ब्रांच हेड राहुल श्रीवास्तव से जानते हैं बजट बनाने के तरीके के बारे में।

1)खर्चों के बारे में जानें

making budget for home

अगर आप अपने घर का बजट बना रही हैं तो सबसे पहले आपको बजट बनाने में सबसे पहले अपने बड़े और जरूरी खर्चों की लिस्ट बना लेनी चाहिए। जैसे आपको मकान का किराया, बिजली का बिल, बच्‍चों की स्‍कूल फीस और घर का राशन आदि खर्चों के बारे में एक जगह लिख लेना चाहिए।

अगर आप इनके बारे में एक जगह लिस्ट बना लेती हैं तो इससे आपको हर माह यह पता रहेगा कि कौन से खर्चों का आपको हर माह जरूर ध्यान रखना है। (एक्‍सपर्ट से जानें कैसे सेलेक्ट करें अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड)इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि छोटी-छोटी बचत आप किस तरह से कर सकती हैं। इससे आपकी अच्छी सेविंग्स होगी और बजट मजबूत बन पाएगा।

2)स्मार्ट गोल बनाएं

budget planning tips

अगर आप किसी ट्रिप का प्लान कर रहे हैं या फिर घर में किसी की शादी है तो आपको पहले से उसके लिए प्लानिंग करनी चाहिए। इससे आपके माह के बजट पर बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ेगा।(म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले रखें इन 5 बातों का विशेष ध्यान) आपको अपने बजट को ध्यान में रखकर स्मार्ट गोल बनाने चाहिए।

इसमें आप अपने कार का लोन, बेटी की शादी के लिए निवेश, प्रॉपर्टी खरीदना आदि को शामिल कर सकती हैं। आप किसी एप की मदद से भी अपने इन स्मार्ट गोल को ट्रैक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- हाउसवाइफ ऐसे कर सकती हैं सेविंग्स

3) रेगुलर खर्चों को जानें

आपको अपने रेगुलर खर्चों को सही से समझना होगा। जैसे अगर आप रोज ऑटो या बस से ऑफिस जाती हैं तो ट्रांसपोर्ट के खर्च को इसमें शामिल करके हिसाब लगाएं। आपको अपने रेगुलर खर्चों को एक डायरी में लिखना चाहिए।

चार से पांच महीने के तमाम खर्चों की स्टडी करने के बाद ये बात आपको क्लीयर हो जाएगी कि कौन से खर्चे जरूरी हैं और कौन से ऐसे खर्चे हैं जिन पर कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ-साथ आप इन खर्चों पर कंट्रोल भी कर पाएंगी और हिसाब को लगा पाएंगी।

इसे भी पढ़ें-इन आदतों में बदलाव कर आप भी हर महीने बचा सकती हैं ढेर सारे पैसे

इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर का बजट सही से बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP