herzindagi
image

Bihar Election 2025: चुनावी वादों से ऊब चुकी शकुंतला कुमारी ने कहा- 'अस्पतालों को ठीक करो', जानें बुजुर्ग महिलाओं के लिए क्या खास मांग की

बिहार की रहने वाली एक महिला वोटर शकुंतला कुमारी जी, ने बताया कि वह इस बार सरकार से महिलाओं के रोजगार और विकास के लिए कई उम्मीदें रखती हैं। आइए जानते हैं कि साल 2025 के इस चुनाव में बिहार की महिलाएं आने वाली सरकार से क्या चाहती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 21:24 IST

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो गया है, और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और उनकी उम्मीदें काफी महत्वपूर्ण हैं। बिहार की रहने वाली एक महिला वोटर शकुंतला कुमारी जी, ने बताया कि वह इस बार सरकार से महिलाओं के रोजगार और विकास के लिए कई उम्मीदें रखती हैं। वह चाहती हैं कि घर संभालने वाली महिलाएं अब नौकरी कर इंडिपेंडेंट बनें। तो चलिए जानते हैं कि साल 2025 के इस चुनाव में बिहार की महिलाएं आने वाली सरकार से क्या चाहती हैं और उनके हक की मुख्य मांगें क्या हैं।

इस चुनाव से आपको अपनी और अपने परिवार की जिंदगी में कौन-सा सबसे बड़ा बदलाव देखने की उम्मीद है?

बिहार चुनाव के परिणाम आने पर जिसकी भी सरकार बने उससे हम चाहते हैं, कि हमारे परिवार में जितनी भी महिलाएं हैं, उन्हें रोजगार मिले और वे सभी हर महीनें पैसा कमाएं। बिहार में कई सरकारें आई लेकिन किसी भी सरकार ने खास कर महिलाओं के रोजगार के विषय में अभी तक कुछ भी नहीं किया है। ऐसे में हम चाहते हैं, कि मेरे परिवार और बिहार में जितनी भी पढ़ी लिखी महिलाएं हैं, उन सबको रोजगार मिले।

महिलाओं के लिए आप सरकार से कौन-सी नई योजनाएं या सुविधाएं चाहती हैं?

आज भी अधिकतर शहरों और गांवों में महिलाओं की शिक्षा और नौकरी को लेकर काफी परेशानी देखने को मिलती हैं। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से कुछ महिलाएं आज भी अपनी पढ़ाई और जीवन में कुछ करने के सपने को पूरा नहीं कर पाती हैं। ऐसे में हम सरकार से चाहते हैं, कि सरकार महिलाओं की एजुकेशन और नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन और ट्रेनिंग जैसी व्यवस्था करें, ताकि हर महिला अपने सपने पुरे कर सके।

1 - 2025-11-07T211922.240

क्या आपके क्षेत्र में सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं संतोषजनक हैं? अगर नहीं, तो किन बातों में सुधार जरूरी है?

महिला वोटर शकुंतला कुमारी जी, ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं ज्यादा अच्छी नहीं हैं। हम सरकार से चाहते हैं, की सरकार अच्छे अस्पताल बनाए और बेहतरीन डॉक्टर्स की नियुक्ति करे साथ ही सरकारी डॉक्टरों का बहार प्रेक्टिस बंद कर दिया जाए और जो वे बहार लोगों से फीस लेते हैं उसपर भी लगाम लगाया जाएं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति हॉस्पिटल में मर जाएं, तो उसका शरीर परिजनों को लौटा दिया जाएं।

आपकी नजर में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?

जी हां अगर महिलाएं घर में रहकर पूरा काम संभाल सकती हैं, तो देश के लिए अच्छे काम भी कर सकती हैं। ऐसे में हम चाहते हैं, कि सरकार पढ़ी लिखी महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाएं और उन्हें नए-नए अवसर प्रदान करें। सरकार की तरफ से महिलाओं को ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और सुरक्षा दी जाए, ताकि वे राजनीति में आत्मविश्वास से कदम रख सकें।  

इसे भी पढ़ें:  Bihar Election 2025: महिला सुरक्षा को लेकर कागजी नहीं ठोस प्लान ऑफ एक्शन बनाए सरकार; गानों के नाम पर हो रही है अश्लीलता पर लगे रोक, वोटर सावन सिन्हा की बिहार चुनाव से हैं ये उम्मीदें

आने वाले बिहार चुनाव में आप किस मुद्दे को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं और क्यों?

इस सवाल का जवाब देते हुए शकुंतला कुमारी जी, ने बताया कि वे इस साल जो भी सरकार बनती हैं, उनसे महिलाओं की शिक्षा और रोजगार को लेकर खास उमीदें रखती हैं। वे चाहती हैं, की सरकार इस मुद्दे पर ध्यान दें और किसी भी पढ़ी लिखी महिला को बेरोजगार न बैठने दें। इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं का हर क्षेत्र में आरक्षण हो। सरकार बुजुर्गों के लिए सुविधा लेकर आएं। 

INS  (22)

क्या आपको लगता है कि सरकार ने महिलाओं के लिए पर्याप्त काम किया है? अगर नहीं, तो आप क्या बदलाव चाहती हैं?

शकुंतला कुमारी जी, ने इस पर कहा कि सरकार ने कुछ प्रयास किए तो हैं, लेकिन वे अभी भी पर्याप्त नहीं हैं। हम सरकार से चाहते हैं, कि सरकार बेरोजगारी को कम करें और महिलाओं के लिए रोजगार योजनाएं लेकर आएं। सरकार महिलाओं को सरकारी नौकरी का भी अवसर दें और बुजुर्ग महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लेकर आएं।  

इसे भी पढ़ें:  Bihar Election 2025: महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिले, तभी होगी बिहार में 'असली आजादी' वोटर पूजा कुमारी ने बताई बिहार चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदें  

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Personal

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।