herzindagi
image

Work-Life Balance: आपको भी बोर‍िंग लगती है नौकरी? बिना इस्तीफा दिए इन 6 तरीकों से जॉब को बनाएं एक्साइटिंग

हम में से ज्‍यादातर लोग ऐसे हैं जो ऑफ‍िस जाकर काम तो करते हैं लेक‍िन उन्‍हें काम बोर‍िंग लगने लगता है। कई बार तो ये ख्‍याल आता है क‍ि र‍िजाइन कर दूं। अच्‍छी बात तो ये है क‍ि आप बिना जॉब छोड़े भी अपने काम को एक्‍साइटि‍ंग बना सकती हैं। यहां हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2026-01-02, 16:49 IST

आज के समय में हर कोई नौकरी, घर और र‍िलेशनश‍िप को लेकर परेशान रहता है। घर और र‍िलेशनशि‍प तो क‍िसी तरह से मैनेज हो जाता है लेक‍िन ऑफ‍िस में काम के प्रेशर के चलते फ्रस्‍ट्रेशन ज्‍यादा हो जाती है। बाहर से तो सब ठीक लगता है लेक‍िन अंदर से कुछ अच्‍छा नहीं लगता है। हर द‍िन वही काम, सेम रूटीन और टेंशन से काम करने में मन नहीं लगता है। दि‍न भी बोर‍िंग सा लगने लगता है।

ऐसे में कई बार ये ख्‍याल आता है क‍ि जॉब से र‍िजाइन दे दें तो ज्‍यादा बेह‍तर रहेगा, लेकिन हर बार इस्तीफा देना सॉल्यूशन नहीं होता है। हालांक‍ि, अच्‍छी बात तो ये है क‍ि आप बिना जॉब छोड़े भी अपने काम को एक्‍साइटि‍ंग बना सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से तरीकों के बारे में बता रहे हैं ज‍िन्‍हें अपनाकर आप बोरिंग नौकरी को थोड़ी एक्साइटिंग बन सकती हैं। आइए जानते हैं-

smart tips to restart career (2)

खुद के लिए छोटे-छोटे टारगेट बनाएं

अगर आप डेली वही काम करके बोर हो गई हैं तो खुद के लिए छोटे टारगेट सेट करें। जैसे इस महीने कोई नया स्किल सीखना है, किसी छोटे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेना है या क‍िसी सीन‍ियर से कुछ नया सीखना है। इन छोटे-छोटे टारगेट से आप अपनी जॉब को अच्‍छा बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Right to Disconnect Bill Kya Hai: ऑफिस टाइम के बाद भी वर्क ईमेल और कॉल्स नहीं छोड़ते हैं पीछा, तो आपकी मुश्किल आसान कर सकता है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल; जानें इसके बारे में

खुद नोट करें अचीवमेंट्स

ऑफ‍िस में हर बार ऐसा नहीं होता है क‍ि आपका बॉस या टीम लीडर आपकी तारीफ ही करे। ऐसे में आपको खुद ही अपनी अचीवमेंट पर भरोसा करना होगा। आप उन्‍हें नोट जरूर करें। जब भी आप उदास हों तो आप इसे पढ़ सकती हैं।

तुरंत न दें रिएक्शन

अगर आपको लगता है क‍ि बॉस या टीम लीडर आपको जबरदस्‍ती टारगेट कर रहे हैं तो ऐसा स्‍वाभाव‍िक है क‍ि द‍िमाग में जॉब छोड़ने का ही ख्‍याल आता है, लेकिन कई बार ये फैसला जल्दबाजी में होता है। आपको ऐसे समय तुरंत र‍िएक्‍ट करने से बचना चाह‍िए।

रोज के कामों में लाएं बदलाव

रोजाना वही काम करने से बोर‍ियत तो आ ही जाती है। ऐसा सबके साथ होता है। ऐसे में अगर पॉ‍स‍िबल है तो काम करने का तरीका बदल लें। आप काम के बीच थोड़े-थोड़े समय का ब्रेक ले सकती हैं। अगर परम‍िशन हाे तो म्‍यूज‍िक भी सुन सकती हैं। ये छोटे-छोटे बदलाव भी दिमाग को फ्रेश कर देते हैं। इससे काम में मन लगने लगता है।

smart tips to restart career (1)

दोस्‍तों से बात करें

ऐसा ब‍िल्‍कुल नहीं है क‍ि अगर आप वर्किंग हैं तो बस आपको स‍िर्फ काम ही करना है। काम के बाद बाहर फ्रेंड्स से म‍िल सकती हैं। एक्स-कॉलीग या किसी ऐसे इंसान से बात करें जिसका करियर आपको अच्छा लगता है। उनसे उनकी जर्नी के बारे में सुनें। ये भी आपको कुछ हद तक आराम द‍िलाएगा।

यह भी पढ़ें- 9 से 5 वाली नौकरी से चाहती हैं बचना? ये 3 करियर ऑप्शन हैं आपके लिए बेस्ट

तो अगर आपको भी अपनी जॉब बोरि‍ंग लगती है तो ये तरीके अपना सकती हैं। थोड़ा खुद पर काम करें, धीरे-धीरे बदलाव लाएं और जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। इससे आपके सभी काम आसान हो जाएंगे। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।