herzindagi
image

क्‍या भारत में लागू हो जाएगा 4 Days Working वाला रूल? हर एंप्‍लॉई को जाननी चाह‍िए ये बात

दुन‍िया के ज्‍यादातर देशों में 4 Day Working Rule चल रहा है। भारत में अब ये चर्चा तेज हो गई है क‍ि यहां भी ये स‍िस्‍टम लागू हो सकता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नए लेबर कोड्स को लेकर साफ किया है कि हफ्ते में काम के कुल घंटे 48 ही रहेंगे। यहां हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 13:09 IST

हमारे यहां भारत में ज्‍यादातर ऑफ‍िसों में 5 डेज वर्किंग चल रहा है। कुछ ऑफ‍िस ऐसे भी हैं जहां हफ्ते में छह द‍िन काम करना पड़ता है, लेकिन अब कर्मचारियों के बीच ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या भारत में भी हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी का नियम लागू हो सकता है। ज्यादा काम का प्रेशर, स्ट्रेस और वर्क-लाइफ बैलेंस की जरूरत इसकी सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।

सोच‍िए अगर भारत में ऐसा स‍िस्‍टम लागू हो जाए तो लोगों की लाइफ क‍ितनी आसान हो जाएगी। आज हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं-

four days work week in india (1)

ज्‍यादातर देशों में लागू है ये रूल

आपको बता दें क‍ि दुनिया के कई देशों में 4-Days Working वाला स‍िस्‍टम चल रहा है। इन जगहों पर देखा गया क‍ि जो लोग चार द‍िन काम कर रहे हैं उनकी प्रोडक्‍ट‍िवि‍टी में कोई कमी नहीं आई। वो और ज्‍यादा क्र‍िएटि‍व तरीके से काम करने लगे। इसी वजह से भारत में भी लोग जानना चाहते हैं कि क्या यहां ऐसा सिस्टम आ सकता है।

 

नए लेबर कोड में क्या कहा गया है?

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नए लेबर कोड्स को लेकर साफ किया है कि हफ्ते में काम के कुल घंटे 48 ही रहेंगे। यानी काम के घंटे कम नहीं किए गए हैं, बल्कि उन्हें बांट द‍िया गया है। अगर कोई कंपनी चाहे तो एंप्‍लॉई चार दिनों तक काम कर सकता है। ऐसे में उसकी श‍िफ्ट आठ या 9 घंटे के बजाया 12 घंटे की होगी। इससे उसे तीन दि‍न की छुट्टी म‍िलेगी। ये पूरी तरह से कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा। हालांक‍ि सरकार ने इसे अनिवार्य नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- ऑफिस की भागमभाग के बीच बच्चों को नहीं दे पा रहीं टाइम! करियर और फैमिली के बीच पिसने की जगह अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

क्या 12 घंटे लगातार काम करना होगा?

श्रम मंत्रालय ने साफ कहा है कि 12 घंटे की शिफ्ट में ब्रेक और इंटरवल भी शामिल होंगे। यानी बीच में खाना, चाय और आराम का समय मिलेगा। लगातार 12 घंटे काम नहीं करना पड़ेगा। अगर काेई वर्कर 12 घंटे से ज्यादा काम करता है तो उसे ओवरटाइम का पैसा दोगुनी दर से देना होगा। ये नियम 4 दिन वाले सिस्टम में भी लागू रहेगा।

four days work week in india (3)

नए लेबर कोड क्या हैं?

सरकार ने पुराने 29 लेबर कानूनों को खत्म करके 4 नए लेबर कोड बनाए हैं, जिनका मकसद नियमों को आसान और साफ करना है-

  • वेज कोड
  • इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड
  • सोशल सिक्योरिटी कोड
  • ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस कोड

इन कोड्स के तहत फ्लेक्सिबल वर्किंग, शिफ्ट सिस्टम और सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

क्या भारत में सच में 4-Day Work Week आएगा?

भारत में ये ऑप्शन मौजूद है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर कंपनी इसे फॉलो ही करे। जहां काम की नेचर और सिस्टम इजाजत देगा, वहां कंपनियां इसे लागू कर सकती हैं। कुछ सेक्टर में 5 दिन का सिस्टम ही ज्यादा सही माना जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार में Working Women के लिए राहत की खबर,अब Night Shift में भी कर सकेंगी काम बेफिक्र होकर

एंप्‍लॉई को क्या फायदा म‍िलेगा?

अगर कोई कंपनी 4 दिन वाला सिस्टम लागू करती है, तो वर्कर्स को 3 दिन का लंबा वीकेंड, फैम‍िली और खुद के लिए ज्यादा समय मि‍लेगा, पढ़ाई करने के साथ-साथ स्किल सुधारने के ल‍िए भी ये सुनहरा माैका हो सकता है।

फ‍िल्‍हाल भारत में 4 Day Working Rule अभी जरूरी नहीं क‍िया गया है, लेकिन नए लेबर कोड्स के तहत ये संभव जरूर हाे सकता है। फैसला पूरी तरह कंपनी पर ही निर्भर करेगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।