बेटी मेहर के लिए बेस्ट पापा बनकर दिखाएंगे करण पटेल

'ये हैं मुहब्बतें' फेम करण पटेल बन गए हैं पापा। बेटी मेहर के साथ उन्होंने शेयर की पहली तस्वीर, जो देखने में है बेहद क्यूट। 

karan patel with wife and mehr main

करण पटेल टीवी के सबसे लोकप्रिय मेल एक्टर्स में शामिल हैं। दिव्यांका त्रिपाठी के साथ शो 'ये हैं मोहब्बतें' में वह भी लीड रोल में थे। टीवी शोज में पॉपुलेरिटी हासिल करने के बाद अब करण अपने घर-परिवार में खुशियां मना रहे हैं और इसकी उन्हें एक क्यूट सी वजह मिल गई है। दरअसल करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने 14 दिसंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है। इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री के साथ फैन्स भी करण और उनकी पत्नी को बधाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

Thnku 2019 🌸🙏🌸 ‘Mehr’baan Hua Rabb ! And,Can’t wait to embrace U Year 2020! #happynewyear #rabbdimehr A big big Thanku @sachin113photographer for giving us such beautiful pictures and memories to keep for life! I don’t think it would have been possible without the comfort u gave us... I couldn’t have asked for a better photographer to capture us!U r amazing! 🌸🙏🌸 and How can I not have a touch of @anusoru on me... Thnku babydoll for this beautiful gown...it’s like u just new that it’s gonna be Girl instinctively !Thanks for being there through everything !🌸🙏🌸 Happy new year guys! Have a blessed 2020!!! 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

A post shared by Ankita Karan Patel (@ankzbhargava) onDec 30, 2019 at 10:46pm PST

करण ने क्रिसमस पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे देखकर हर महिला इमोशनल हो जाएगी। इस तस्वीर में करण प्यारी बेटी को अपनी गोद में लिए हुए थे। दिलचस्प बात ये है कि करण अपने बेटी की तस्वीर 'रब दी मेहर' नाम के हैशटैग के साथ शेयर करते हैं, जिसका अर्थ है 'भगवान का प्रेम'।

इसे जरूर पढ़ें:बच्चा होने के बाद ना भूलें खुद को, कुछ ऐसे रखें अपना ख्याल

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि उनकी बेटी और पत्नी अंकिता, दोनों स्वस्थ हैं। इससे पहले भी एक बार अंकिता प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन उस दौरान उनका miscarriage हो गया था और इसी वजह से यह कपल पेरेंट बनने से महरूम रह गया था। लेकिन इस बार इनकी झोली में खुशियां ही खुशियां हैं।

पिता बनकर बेहद खुश हैं करण पटेल

karan patel ye hain mohabattein

करण पटेल पिता बनने के बाद काफी खुश हैं। उनके लिए यह अहसास बेहद स्पेशल है। इस बारे में करण पटेल ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हर दिन एक नया अनुभव महसूस हो रहा है। अभी तो वह बहुत छोटी है और दिन में ज्यादातर वक्त सोती है। लेकिन साउंड और लाइट के संपर्क में आने पर वह हरकत में आ जाती है।

अंकिता बेटी के साथ काफी ज्यादा बिजी रहती हैं। मेरा रोल कुछ दिन बाद शुरू होगा। इस बीच मैंने बेटी को कपड़े पहनाना सीख लिया है। जब अंकिता डायपर बदलते हुए थक जाती हैं, तो ये काम मैं करता हूं। बाकी के वक्त में मैं अपनी प्यारी बिटिया को खिलाता हूं और थपकी देकर सुलाता हूं।'

इसे जरूर पढ़ें:काम के चक्कर बच्चों को देती हैं कम समय, तो खुद को दोष देना करें बंद

बेटी के लिए अच्छे पिता बनेंगे करण पटेल

karan patel popular tv actor

करण की बेटी अभी काफी छोटी है और इस समय में उनकी भूमिका कम है, लेकिन करण अपनी बेटी के लिए भविष्य में बेस्ट पिता बनना चाहते हैं। एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

मैं यह दकियानूसी सोच बदलना चाहता हूं कि पिता अपनी बेटियों के लिए प्रोटेक्टिव होते हैं। मेरा मानना है कि अगर पिता अपनी बेटियों को पर्याप्त स्वतंत्रता देते हैं, उनकी पढ़ाई का ध्यान रखते हैं और उन्हें उचित मार्गदर्शन करते हैं तो उनके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

साथ ही करण ने ये भी कहा, 'बेटियां ज्यादा समझदार होती हैं। पिता की तुलना में वे ज्यादा विश्वसनीय होती हैं। फेल होकर पिटने के किस्से सिर्फ बेटों के होते हैं। बेटियों के बारे में कभी ऐसा सुना है क्या?'

पिता बनने के बाद करण अपनी नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए उत्साहित हैं। करण का मानना है कि पेरेंट बनना जिंदगी की नई शुरुआत है। पेरेंट बनने के बाद इंसान अपने घर-परिवार की खुशहाली का ध्यान रखता है और यह चीज किसी के लिए भी बहुत अच्छी है। किड्स पेरेंट्स को अच्छा करने के लिए इंस्पायर करते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP