Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    See Pics: बेहद फिल्‍मी है 'रामायण की सीता' दीपिका चिखलिया की लव स्‍टोरी

    टीवी सीरियल 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया इस तरह मिली थीं अपने हसबैंड से।
    author-profile
    Updated at - 2020-06-01,13:13 IST
    Next
    Article
    Image Credit: Dipika Chikhlia/Instagram Dipika  Chikhlia  Love  Story wedding pics

    कोविड-19 संक्रमण के तहत पूरे देश में लॉकडाउन होने के चलते टीवी पर पुराने फेमस टीवी सीरियल्‍स को रीटेलीकास्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनों दूरदर्शन पर 80 के दशक में रामानंद सागर द्वारा बनाई गई 'रामायण' को रीटेलीकास्ट किया गया था। टीवी सीरियल में राम, सीता और लक्ष्मण के पात्रों की भूमिका निभाने वाले कलाकार क्रमश: अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी इस वजह से दोबारा काफी चर्चा में आ गए हैं। गौरतलब है, जब 'रामायण' 80 के दशके में प्रसारित किया जाता था तब आम लोग अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को सचमुच का भगवान समझने लगे थे। आज भी इन कलाकारों की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। खासतौर पर लोग इन कलाकारों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। लोगों की इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए 'रामायण' की सीता यानी दीपिका चिखलिया अक्‍सर ही अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्‍वीरें पोस्‍ट करती रहती हैं। 

    दीपिका ने हाल ही में अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर अपनी लवस्‍टोरी का जिक्र किया है। अपनी शादी की तस्‍वीरों के साथ दीपिका ने बताया है कि वह अपने पति हेमंत टोपीवाला से कैसे मिली थीं। अपनी लव स्‍टोरी दीपिका ने 3 भागों में बताई है। 

    इसे जरूर पढ़ें: देखें रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया के बचपन और जवानी के दिनों की तस्‍वीरें

    Dipika  Chikhlia  Love  Story wedding

    कैसे हुई पहली मुलाकात 

    दीपिका और हेमंत की पहली मुलाकात बेहद आम थी। वह बताती हैं, 'राम और सीता कैसे मिले यह बात तो सभी जानते हैं मगर, मेरी और मेरे हसबैंड की पहली मुलाकात मेरी पहली फिल्‍म 'सुन मेरी लैला' के सेट पर हुई थी। मेरे हसबैंड की फैमिली वर्ष 1961 से 'श्रृंगार' कॉस्‍मेटिक ब्रांड के तहत कई कॉस्‍मेटिक आइटम्‍स की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करती आ रही है। फिल्‍म में एक सीन है जिसमें मैं श्रृंगार काजल का विज्ञापन भी कर रही हूं।जब हम यह सीन शूट कर रहे थे तब हेमंत सेट पर इसे देखने आए थे। तब हमारी पहली मुलाकात हुई थी। उसके बाद हम दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में व्‍यस्‍त हो गए थे मगर हम एक दूसरे के दिमाग में कहीं न कहीं जरूर रहते थे।' (देखें दीपिका चिखलिया के बचपन की तस्‍वीरें)

    इसे जरूर पढ़ें: रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने बताई सेट से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें

    Dipika  Chikhlia  Love  Story images

    विज्ञापन का विडियो 

    जिस विज्ञापन के शूट के जरिए दीपिका और हेमंत की पहली मुलाकात हुई थी उसका एक वीडियो भी दीपिका ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में दीपिका चिखलिया एक पार्टी में हैं। वीडियो में एक्‍टर राज किरण भी नजर आ रहे हैं। राज किरण दीपिका को 'एनी' कह कर पुकारते हैं और हाथों से इशारा करते हैं कि वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) onMay 30, 2020 at 8:56pm PDT

     

    वहीं सीन में एक और शख्‍स दीपिका की आंखों की तारीफ करता है और वह कहती हैं, 'यह तो श्रृंगार काजल का कमाल है जो आपको मेरी ओर खींच ले आया। '  इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है , 'यह वही वीडियो है जो हमारी पहली मुलाकात का कारण बना। श्रृंगार ब्रांड आज भी काजल, बिंदी और कुमकुम बनता है।' 

    Recommended Video

    प्‍यार की शुरुआत 

    पहली मुलाकात के बारे में बताने के साथ ही दीपिका चिखलिया यह भी बताती हैं कि कैसे उन्‍हें और हेमंत को इस बात का अहसास हुआ कि वह एक दूसरे को पसंद करते हैं। वह बताती हैं, 'सेट पर जब हम मिले तो हमने अपने-अपने करियर के बारे में बातें की। तब हम दोनों के करियर की शुरुआत थी। जहां मैं पहली फिल्‍म में काम कर रही थी वहीं हेमंत ने भी अपने पिता जी के ऑफिस जाना शुरू किया था। वह साथ में अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रहे थे। लगभग साल भर बाद हमारी दोबारा मुलाकात हुई। हेमंत ने मुझे मेरे घर के नजदीक के ब्‍यूटी पार्लर में देखा। तब उन्‍होंने बताया कि वह मेरे बारे में पूरे साल सोचते रहे। इसके बाद फैमिली फ्रेंड की मदद से हम दोनों 28 अप्रैल 1991 के दिन मिले। हमने उस दिन 2 घंटे बैठ कर बातें की। हम एक दूसरे को पसंद करते थे। घर जानें के बाद हमने अपने पेरेंट्स को बता दिया कि हमने अपने लिए लाइफ पार्टनर चुन लिया है। हमारे पेरेंट्स ने भी लेट नहीं की और मेरे बर्थ डे के दिन यानी 29 अप्रैल को हमारा रोका कर दिया गया । इसी वर्ष हमारी शादी भी हो गई। ' (देखें दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें)

    गौरतलब है, दीपिका और हेमंत की दो बेटियां निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला हैं। दीपिका श्रृंगार बिंदी और टिप एंड टोज कॉस्‍मेटिक ब्रांड की ओनर भी हैं। इतना ही नहीं दीपिका ने फिल्‍म 'बाला' से एक बार फिर बॉलिवुड में वापसी की है और जल्‍द ही वह सिल्‍वर स्‍क्रीन पर फिल्‍म 'सरोजनी नायडू' में नजर आएंगी। 

    दीपिका और चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की लव स्‍टोरी आपको कैसी लगी। हमें जरूर बताइएगा और इसी तरह सेलिब्रिटीज की लव स्‍टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहिए HerZindagi से। 

     Image Credit: Dipika Chikhlia/Instagram 
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi