Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

    रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगी एक्साइटेड।
    author-profile
    Published - 31 Mar 2020, 20:24 ISTUpdated - 29 Apr 2020, 10:05 IST
    tv actress deepika chikhalia goddess sita from ramayan main

    80 के दशक में दूरदर्शन पर 'रामायण' दिखाई गई तो उस समय इसमें किरदार निभाने वाले राम और सीता के पात्रों को दैवीय ही समझ लिया गया था। इस शो में अरुण गोविल ने राम और सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था। यह शो दुनिया भर में लगभग 650 मिलियन लोगों ने देखा था और इसे रिकॉर्डतोड़ सफलता मिली थी। इस शो को सुभाष सागर, रामानंद सागर और प्रेम सागर ने प्रोड्यूस किया था। रामायण पर आधारित इस शो में दीपिका की सीता के रूप में छवि को आज भी याद किया जाता है। दीपिका ने जिस तरह से सीता के किरदार को निभाया, उसका आज भी कोई मुकाबला नहीं है। अब जबकि रामायण दोबारा दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है, तो दर्शक बड़े चाव से राम और सीता के किरदारों को टीवी पर देख रहे हैं और उनकी वही दैवीय छवि याद कर रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने बचपन में देखा था। 

     

    1सीता के किरदार में मिली अपार सफलता

    deepika chikhalia played goddess sita

    दिलचस्प बात ये है कि सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने इससे पहले और बाद में भी कई किरदार निभाए, लेकिन जितनी कामयाबी उन्हें इस शो में मिली, वह किसी और किरदार को निभाते हुए नहीं मिली। 

    2'सुन मेरी लैला' से किया था डेब्यू

    deepika chikhalia beautiful

    दीपिका की पहली फिल्म थी 'सुन मेरी लैला'। यह फिल्म उन्होंने 1983 में की थी और इस फिल्म में उनके ऑपोजिट राज किरण थे, लेकिन उन्हें 1987 तक बड़ी फिल्में नहीं मिली थीं। 

     

    3राजेश खन्ना के साथ तीन फिल्मों में किया काम

    deepika chikhalia enjoying tea

    अपने समय के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के साथ दीपिका की तीन फिल्में 'रुपये दस करोड़', 'घर का चिराग' और 'खुदाई' हिट हुई थीं।

    4मलयालम फिल्म में किया काम

    deepika chikhalia goddess sita with arun govil

    दीपिका ने एक मलयालम फिल्म Ithile Iniyum Varu में भी काम किया था, जिसमें उनके साथ दक्षिण के प्रसिद्ध एक्टर ममूटी नजर आए थे।

     

    5'सनम आपकी खातिर' में आईं नजर

    deepika chikhalia in home

    दीपिका ने 1992 में आई फिल्म 'सनम आपकी खातिर' में भी काम किया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी।  

    6राजनीति में भी की शिरकत

    deepika chikhalia reading book

    सीता के किरदार में अपार लोकप्रियता हासिल करने के बाद दीपिका ने राजनीति में भी शिरकत की और संसद सदस्य बनीं।

    7बड़ौदा से चुनी गई थीं सांसद

    deepika chikhalia with family

    दीपिका चिखलिया भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गुजरात की बड़ौदा कॉन्स्टीट्यूएंसी से 1991 में लोकसभा की सदस्य बनी थीं। 

     

    8टीवी सीरियल Chutta Chheda में नजर आईं

    deepika chikhalia with sachin tendulkar

    दीपिका साल 2017 में टीवी सीरियल Chutta Chheda में भी नजर आई थीं। गुजराती फिल्म 'नटसम्राट' और हिंदी फिल्म 'गालिब' में भी उन्होंने काम किया था। 

    9मुंबई की रहने वाली हैं दीपिका

    deepika chikhalia with kapil sharma

    दीपिका मुंबई की रहने वाली है। उनका बचपन मुंबई के बेहद समृद्ध माने जाने वाले इलाके बांद्रा के पाली हिल में बीता है।

    10दो बेटियों की मां हैं दीपिका

    deepika chikhalia with pet

     दीपिका की शादी हेमंत टोपीवाला से हुई, जो 'श्रृंगार' बिंदी और 'टिप्स एंड टोस कॉस्मेटिक्स' के मालिक हैं। उनकी दो बेटियां हैं निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला। फिलहाल दीपिका अपने परिवार के साथ खुशनुमा पल बिता रही हैं।