how to keep home naturally warm in winters

Room Heater खरीदने के लिए अब नहीं करना पडे़गा पैसा खर्च, अपनाएं ये देशी जुगाड़; पूरा दिन गर्म रहेगा कमरा

How to Keep Home Naturally Warm in Winters: सर्दियों में खिड़की और दरवाजे से आने वाली हवा के कारण ठंडा रहता है। अब ऐसे में अगर हीटर ऑन है, तब ठीक वरना पूरा करना बर्फ जैसा हो जाता है। पर क्या आपको पता है कि आप कुछ तरीके अपनाकर कमरे को 24 घंटे गर्म रख सकती हैं। नीचे जानें-
Editorial
Updated:- 2025-12-09, 16:32 IST

How to keep home warm in winters: ठंड के मौसम में कमरे को गर्म रखना एक बड़ी जरूरत होती है, लेकिन इसके लिए हर बार महंगे रूम हीटर खरीदने के साथ ही बिजली का बिल भी भरना पड़ता है। हालांकि कई बार बिल इतना ज्यादा आता है कि जेब खर्च पर एक्स्ट्रा लगता है। खासकर जब कड़ाके की ठंड पड़ रही हो। इससे बचने के लिए आमतौर पर लोग अलाव जलाना या कंबल में रहना पसंद करता है। ये तरीके साधारण होने के साथ ही बिजली के बिल को भी बचाते हैं। अगर आप भी कमरे को बिना रूम हीटर के गर्म रखना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बिना खर्च के इस्तेमाल में ला सकती हैं।

कमरे को गर्म रखने के लिए क्या करें?

how to keep home warm in winters

कमरे को गर्म रखने के लिए यह जरूरी है कि पहले आप इस चीज का पता लगाएं कि हवा कहां से आ रही है। इसके बाद खिड़की, दरवाजों के आस-पास की दरारों को कार्डबोर्ड या फिर बोरे की मदद से पैक करें।

इसे भी पढ़ें- रोजाना इस्तेमाल करने से रूम हीटर की जाली पर जम गई है गंदगी? ऐसे करें फटाफट साफ

कालीन या बोरे का करें इस्तेमाल

इसके बाद बेड, कुर्सी या मेज के पास बोरा बिछाएं। अगर बोरे की संख्या ज्यादा है, तो इसे पूरे कमरे में फैलाए। इसके आप पुराना चादर डाल दें।

मोटे पर्दे या बबल रैप का करें इस्तेमाल

what to use instead of room heater in winters

दरवाजे और खिड़की पर मोटे पर्दे लगाएं। ऐसा करने से बाहर की हवा अंदर नहीं आएगी और रूम गर्म रहेगा। इसके अलावा बबल रैप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आमतौर पर ग्रीनहाउस की खिड़कियों को इंसुलेट करने के लिए किया जाता है।

कोयला का करें इस्तेमाल

what to use instead of room heater in winters

कमरे को ठंडा रखने के लिए आप कोयले का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल मिट्टी का बर्तन या तवा की जरूरत है। इस पर कोयला रखकर जलाएं और बेड के नीचे रख दें। ऐसा करके आप अपने कमरे को बिना खर्च के गर्म रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  Room Heater Hacks: ठंड में रूम हीटर ने बढ़ा दिया है बिजली का बिल? तुरंत रोक दें ये गलतियां, नहीं तो जेब हो जाएगी खाली

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik


Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।