कोई नहीं बताएगा कॉकरोच को मार भगाने का ये देसी जुगाड़, रिजल्ट मिलेगा जबरदस्त...पड़ोसी भी पूछने लगेंगे राज

What is the Fastest Way to Get Rid of Roaches: क्या रात को लाइट बंद करते ही आपके घर, किचन और सिंक में कॉकरोच पार्टी करने लगते हैं? कॉकरोच ना सिर्फ देखने में गंदे लगते हैं, बल्कि ये अपने साथ कई तरह की बीमारियां भी लेकर आते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप एक देसी नुस्खा आजमा सकते हैं। आइए जानें, कॉकरोच से राहत पाने के लिए क्या करें? घर से कॉकरोच का खात्मा कैसे होगा? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-24, 16:07 IST
What is the Fastest Way to Get Rid of Roaches

What do Cockroaches Hate Most: घरों में कॉकरोच और छोटे कीड़े अक्सर सिरदर्द बन जाते हैं, खासकर रसोई और बाथरूम के सिंक में इनका डेरा जमाना आम बात है। इनकी वजह से न सिर्फ गंदगी फैलती है, बल्कि कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इनसे छुटकारा पाना कई बार बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल एक घरेलू नुस्खे से आपकी इस समस्या को जड़ से मिटा सकते हैं।

आपको कॉकरोच और कीड़ों की छुट्टी करने के लिए एक खास चाय तैयार करनी होगी। इस चाय को सिंक में डालते ही चमत्कारी नतीजे देखने को मिल सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने के लिए आपको बाजार से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिन चीजों की आपको जरूरत होगी, वो हर घर में आसानी से मिल जाएंगी। रसोई और बाथरूम के सिंक को कॉकरोच से मुक्त रखने के लिए फटाफट इस नुस्खे को आजमाइए। आइए जानें,कॉकरोच भगाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

क्या-क्या चाहिए?

  • पानी
  • एक्सपायरी टैबलेट
  • बेकिंग सोडा
  • चायपत्ती

कॉकरोच को जड़ से खत्म कैसे करें?

How to eliminate cockroaches completely

कॉकरोच का खात्मा करने के लिए आपको एक तरह की चाय तैयार करनी है, जिसकी गंध से कॉकरोच अट्रैक्ट होंगे और इसे पीते ही वो बेहोश हो जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले पैन में पानी डालें। जितनी दवा आप बनाना चाहते हैं, उतना ही पानी लें। गैस ऑन करें और पानी में चाय की पत्ती डालें। इसमें आप इस्तेमाल की हुई चायपत्ती या टीबैग्स भी डाल सकते हैं। कुछ देर अच्छे से पकने पर इसमें एक्सपायरी टैबलेट्स डाल लें। इन्हें पीसकर पाउडर की तरह डालें। लास्ट में इसमें बेकिंग सोडा डाल लें और गैस को बंद कर दें।

कॉकरोच मारने वाली देसी दवा कैसे इस्तेमाल करें?

How to use homemade cockroach killer medicine

अगर आपके सिंक में सबसे ज्यादा कॉकरोच हैं, तो इस दवा को सिंक में डालें। रात को सोने से पहले गरम-गरम चाय ही सिंक में डाल दें। सुबह सिंक को साफ करने पर आपको कॉकरोच से राहत मिल जाएगी। इसके अलावा, इसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर आप अपने पूरे घर में छिड़क सकते हैं। इससे घर के हर हिस्से में मौजूद कॉकरोच और कीड़े-मकौड़े खत्म हो जाएंगे

यह भी देखें- गर्मियां आते ही किचन ड्रॉवर में भर गए हैं कॉकरोच? इस 1 वायरल हैक से दुम दबाकर भागेंगे तिलचट्टे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP