herzindagi
Easy Way To Get Rid Of Cockroaches From Kitchen

गर्मियां आते ही किचन ड्रॉवर में भर गए हैं कॉकरोच? इस 1 वायरल हैक से दुम दबाकर भागेंगे तिलचट्टे

Easy Way To Get Rid Of Cockroaches From Kitchen: क्या गर्मियां आते ही आपके किचन में भी कॉकरोच नजर आने लगे हैं, तो आप वायरल हैक की मदद से आसानी से इन तिलचट्टों को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानें, घर से कॉकरोच कैसे भगाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-03-26, 13:03 IST

How To Remove Cockroaches From Kitchen Permanently: क्या मौसम बदलते ही आपके घर के किचन में भी कॉकरोच नजर आने लगे हैं। गर्मियां आते ही घर में जगह-जगह कॉकरोच नजर आने लगते हैं। अगर किचन नें तिलचट्टे दिख जाए, तो मन ही खराब हो जाता है। इनकी वजह से खाना भी खाने का मन नहीं करता। अगर ये कॉकरोच खाने पर हमला कर दें, तो कई तरह की बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता है। 

अक्सर कॉकरोच किचन की उन जगहों पर डेरा जमाते हैं, जहां अंधेरा होता है। ऐसे ही किचन के ड्रावर में कॉकरोच ज्यादा नजर आते हैं। किचन की दराज में पड़े बर्तन भी इनकी वजह से इंफेक्टेड हो सकते हैं। अगर आप इन कॉकरोच से तंग आ चुके हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल ट्रिक को जरूर आजमाना चाहिए। इस एक ट्रिक की मदद से आप आसानी से घर से कॉकरोच का खात्मा कर सकते हैं। आइए जानें, कॉकरोच किचन से कैसे भगाएं?

यह भी देखें- सिर्फ दो मिनट में रसोई से सारे कॉकरोच ऐसे हो जाएंगें आउट

बर्तनों हमेशा सुखाकर रखें

Always keep utensils dry

कॉकरोच नमी वाली जगह पर ज्यादा आते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी बर्तनों की ड्रावर में कॉकरोच ना आएं, तो हमेशा बर्तनों को पोंछकर ही रखें। गीले बर्तनों में नमी के कारण कॉकरोच ज्यादा आते हैं। 

सफेद सिरके से करें साफ

अगर आप दराज में से कॉकरोच भगाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले किचन कैबिनेट और ड्रावर की सफाई सफेद सिरके की मदद से करनी चाहिए। इसके लिए पानी और सिरके का घोल बनाएं। इसमें एक कॉटन का कपड़ा डालकर पूरे ड्रावर और कैबिनेट को अच्छे से पोंछ लें। विनेगर से सफाई भी अच्छी होगी और कॉकरोच इसकी महक से दूर भी भागेंगे। 

तेज पत्ता आएगा काम

इसके बाद, आपको अगले स्टेप में अलमारी में तेज पत्ते रखने हैं। तेज पत्ते की महक कॉकरोच को पसंद नहीं होती। इससे उन्हें दूर भगाने में काफी मदद मिलती है। तिलचट्टों को तेज पत्ते की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती। कॉकरोच को किचन से दूर रखने में तेज पत्ता बहुत काम आएगा। 

अखबार बिछाने की ना करें गलती

Don't make the mistake of laying newspapers

अक्सर लोग किचन कैबिनेट और अलमारी में अखबार बिछाते हैं। वायरल वीडियो में बताया गया है कि कभी भी किचन में अखबार नहीं बिछाना चाहिए। इससे कॉकरोच अट्रैक्ट होते हैं और इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ने लगती है। 

यह विडियो भी देखें

यह भी देखें- साबुन के टुकड़े से होगा किचन में छिपे सारे कॉकरोच का काम तमाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।