herzindagi
How do I make my kitchen cockroach free

साबुन के टुकड़े से होगा किचन में छिपे सारे कॉकरोच का काम तमाम

सिलेंडर के नीचे का हिसा हो या लंबे समय से बंद पड़ा हुआ दराज इन जगहों पर कॉकरोच जरूर छिपे हुए होते हैं। यदि आपके भी किचन के इन जगहों पर कॉकरोच अपना घर बसा लिए हैं, तो इन उपायों से उन्हें भगाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-26, 12:30 IST

किचन की कितनी भी साफ-सफाई कर लें, कहीं न कहीं से कॉकरोच आ ही जाते हैं। एक बार यदि कॉकरोच आपके किचन में आ गए तो उन्हें जड़ से खत्म करना आसान नहीं है। रसोई में छिपे हुए ये कॉकरोच न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि ये रसोई में रखे हुए भोजन को भी दूषित करते हैं। ऐसे में घर से कॉकरोच की सफाई बहुत जरूरी है। लोग बाजार से कई तरह के स्प्रे और क्लीनर खरीदकर लाते हैं, जिससे कॉकरोच बगा सके लेकिन लाख कोशिश के बाद भी कॉकरोच आ जाते हैं। कॉकरोच को भगाने के लिए आज हम आपके साथ कॉकरोच भगाने का असरदार उपाय शेयर करने वाले हैं। कॉकरोच भगाने के लिए आज हम पुराने समय में इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन का उपयोग करेंगे। इस साबुन को सनलाइट सोप कहा जाता है, जिसका इस्तेमाल पुराने समय में सफाई के लिए किया जाता था।

कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

how to get rid of cockroaches ()

ऑनलाइन या फिर बाजार से सनलाइट साबुन लाएं। इस साबुन का उपयोग कॉकरोच भगाने के लिए किया जाता है। सनलाइट सोप को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और एक बर्तन में एक गिलास पानी मिलाकर उबाल लें। पानी उबल जाए, तो स्प्रे बोतल में भरकर किचन के उन कोने और जगहों पर स्प्रे करें, जहां कॉकरोच अपना डेरा जमा कर रहते हैं। इस साबुन में मौजूद केमिकल चीजों को साफ करने और कीड़े-मकोड़े को मारने के लिए कारगर है।

बोरिक एसिड का करें छिड़काव

कॉकरोच को भगाने के लिए बोरिक एसिड बेहतरीन घरेलू उपचार है। इस पाउडर को आप पानी में घोलकर स्प्रे करने के साथ-साथ पाउडर के रूप में भी फर्श और कैबिनेट में छिड़कें। इसका गंध बहुत तेज होता है, जो कॉकरोच और तिलचट्टों को बिल्कुल नहीं पसंद। यह एक जहरीला पाउडर है, इसलिए इसे बच्चों और पेट्स से दूर रखें।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: आटे से चमकेगी जली हुई काली कड़ाही, जानें सफाई का आसान तरीका 

यह विडियो भी देखें

पुदीने का तेल

कॉकरोच को तेज गंध से सख्त नफरत होती है। इसलिए आप उन्हें घर से दूर करने के लिए पुदीने के तेल और नमक को पानी में घोलकर मिश्रण बनाएं। इस घोल को किचन के उन जगहो पर छिड़के, जहां कॉकरोच अपने झुंड के साथ रहते हैं। लगातार पोंछा लगाते वक्त भी नमक और पिपरमेंट के तेल को पानी में मिलाकर फर्श को पोंछने से भी कॉकरोच घर में नहीं घुमते।

फैब्रिक सॉफ्टनर

Get rid of cockroaches in kitchen

फैब्रिक सॉफ्टनर और पानी के घोल से भी कॉकरोच आपके रसोई में नहीं भटकेंगे। पानी और फैब्रिक सॉफ्टनर को घोलकर स्प्रे करें या फिर पोंछ लगाने वाले पानी में भी मिलाकर पोछा लगा सकते हैं। फैब्रिक सॉफ्टनर की खुशबू किसी भी कीड़े और कॉकरोच को नहीं पसंद इसलिए उन्हें घर से भगाने में यह कारगर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: पीले पड़े गंदे लकड़ी के चम्मच को करना है साफ, तो इन तरीकों को अपनाएं

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।