Plastic Bucket Cleaning Hacks: प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करते हैं। खासकर बाथरूम में पानी भर नहाने और कपड़ा धुलने के लिए। वहीं सर्दियों के मौसम में नहाने से पहले रॉड की मदद से पानी गर्म करते हैं। हालांकि प्लास्टिक बाल्टी में लगातार पानी गर्म करने की वजह से इसके अंदर और बाहर कैल्शियम की परत जमा होने लगती है। अगर इसकी समय पर सफाई न करें, तो नई बाल्टी पुरानी लगने लगती है। अगर आप भी गर्म पानी के लिए प्लास्टिक बाल्टी का यूज करती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर बाल्टी पर सफेद परत जमने से बचा सकती हैं।
पानी गर्म करने के बाद तुरंत धुलें बाल्टी
ठंडी के मौसम में नहाने के लिए हम सभी आमतौर पर प्लास्टिक बाल्टी में पानी गर्म कर नहाते हैं। ऐसे में सफेद रंग की परत जमना आम बात है। लेकिन अगर आप चाहें तो इस समस्या से बच सकती हैं। इसके लिए पानी का उपयोग करने के बाद उसे अच्छे से धुलें।
बाल्टी को वॉशिंग सोडा या सिरके से साफ करें
बाल्टी को रोजाना धुलने से आप उस पर जमने वाली सफेद परत को रोक सकती हैं। अगर आपको उसमें सफेद परत नजर आती है तो उसे हटाने के लिए बाल्टी में वाशिंग डिटर्जेंट और सफेद सिरका डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
बाल्टी का इस्तेमाल करने के बाद सुखाएं
बाल्टी का इस्तेमाल करने के बाद डिश सोप डालकर स्क्रब की मदद से साफ करें। इसके बाद साफ पानी से धुलकर धूप में सुखाएं। ऐसा करने से आप उसमें जमने वाली सफेद परत को खत्म कर सकती हैं। सिरके या बेकिंग सोडा के अलावा, आप माइल्ड डिशवॉशिंग लिक्विड का भी यूज कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-गंदी टाइल्स से निकलेगी जिद्दी काई, इस 1 देसी घोल से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों